Thursday, November 13, 2025

PM MODI : आतंकी साजिश के छद्म रूप पर आधारित है The Kerala Story फिल्म

- Advertisement -

बेल्लारी : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेल्लारी में थे. वहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. बेल्लारी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जो कुछ कहा उसके कुछ अंश इस प्रकार हैं –

PM MODI के भाषण के अंश –

बजरंग बली की जय. इस पूरे क्षेत्र को आंजनेय स्वामी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है. कल इतनी बारिश हुई. इतनी कठिनाई थी. उसके बाद भी इतनी बड़ी तादाद में आपका यहां आना और ये जो जोश है वो दिखाता है कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं.

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया

आज़ादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है. अब कांग्रेस ने एक और काम शुरू कर दिया है कि पैसे के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ कर, सर्वे करा कर चुनाव जीतना चाहती है. कर्नाटक में भी कांग्रेस यही कर रही थी लेकिन  यहां की जनता के जोश को देख कर कांग्रेस को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब क्या झूठ बोले.

कर्नाटक को नंबर वन बनाना है

आप कर्नाटक के सभी दलों का घोषणापत्र देख चुके हैं. उसकी विवेचना भी कर चुके हैं. बीजेपी का घोषणापत्र उसका वचनपत्र है. कर्नाटक को नंबर वन बनाना है.

जय बजरंगबली बोलना भी कांग्रेस को पसंद नहीं

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में तालाबंदी है, तुष्टिकरण है. वो कहते हैं कि ये वापस ले लेंगे, वो वापस ले लेंगे. कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं. कांग्रेस को मेरे द्वारा जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति है.

आतंकवाद मानवता विरोधी है

कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख मुद्दा है. कर्नाटक को आतंकवाद मुक्त रहना उतना ही ज़रूरी है. बीजेपी हमेशा ही आतंकवाद के प्रति कठोर रही है लेकिन जब भी आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. आज पूरा विश्व आतंकवाद के ख़तरे से चिंतित है. हम कई बार आतंकवादियों के हमलों को झेल चुके हैं जिसमें कितने ही लोग मारे गए हैं. आतंकवाद मानवता विरोधी है, विकास विरोधी है. कांग्रेस अपने वोट बैंक के डर से आतंकवाद के सामने घुटने टेक चुकी है. आतंकवाद से यहां की उद्योग, आईटी इंडस्ट्री, संस्कृति तबाह हो जाएगी. कांग्रेस अपने वोट बैंक के डर से आतंकवाद के खिलाफ बोलने से डरती है. आतंकवाद का स्वरूप बदला है. समाज को खोखला करने की आतंकवाद की साज़िश है जिसमें आवाज़ नहीं होती है.

आतंकी साजिश का छद्म रूप है द केरला स्टोरी फिल्म

केरला स्टोरी फ़िल्म एक राज्य में आतंकी साज़िश के छद्म रूप पर आधारित है. देश का इतना सुंदर और प्रतिभाशाली राज्य आतंकवाद के इस रूप से प्रभावित है लेकिन  कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए इसका विरोध करती है.

कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है

येदुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल ही मौका मिला. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो सिर्फ़ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद कहा था कि केंद्र सरकार 1 रुपया भेजती है तो सिर्फ़ 15 पैसे पहुँचते हैं. उन्होंने एक तरह से ख़ुद मान लिया था कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है. कांग्रेस की इसी संस्कृति ने कर्नाटक का बहुत नुकसान किया है.

आपका ये सेवक अभाव समाप्त करने के लिए काम कर रहा है

यहां बहुत बड़ी संख्या में बंजारा, लुम्बनी, वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद हैं. कांग्रेस ने आपको अभाव के सिवा कुछ नहीं दिया. बिजली का अभाव, शिक्षा का अभाव, पानी का अभाव, टॉयलेट का अभाव. बीते 9 सालों में आपका ये बेटा जो दिल्ली में बैठा है, आपका सेवक आपके अभाव को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है.

बेल्लारी का ये जोश, ये उमंग मैं कभी भूल नहीं सकता.

हमारे देश के आज़ादी में, विकास में आदिवासी समाज का बहुत योगदान है लेकिन कांग्रेस ने आदिवासी समाज को महत्व नहीं दिया. कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदान को बाहर नहीं आने दिया. मुझे इसकी पीड़ा है कि जब बीजेपी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया. कांग्रेस का ये विरोध बीजेपी के खिलाफ नहीं था. उन्होंने तो जो उम्मीदवार खड़ा किया वो तो सालों से बीजेपी में था. बीजेपी सरकार में मंत्री था. यानी कांग्रेस का विरोध बीजेपी से नहीं था, उनका विरोध आदिवासी समाज से था.

मोदी है तो मुमकिन है

सूडान में बहुत से भारतीय फँस गए थे. जिनमें कर्नाटक के भी लोग थे. सूडान में ऐसी स्थिति है कि बहुत सारे देश ने अपने नागरिकों को निकालने से मना कर दिया लेकिन हमने मां कावेरी के आशीर्वाद से ऐसी-ऐसी जगह से नागरिकों को ले आए जहां जहाज भी उतारना मुश्किल था लेकिन कांग्रेस ने सूडान के उपद्रवियों के सामने अपने लोगों को एक्सपोज़ कर दिया. कांग्रेस चाहती थी कि हमारे लोगों का नुकसान हो और वे कर्नाटक में इसका फ़ायदा उठाएं लेकिन राजनीतिक ओछापन दिखाते हुए कांग्रेस समझ चुकी है कि मोदी है तो मुमकिन है. ये हमारी सरकार है जो अपने एयरफोर्स के जांबाज़ पायलट को पाकिस्तान के चुंगल से चंद घंटों में छुड़ा लाई.

बेल्लारी की पहचान स्टील सिटी से

बेल्लारी की पहचान स्टील सिटी के तौर पर भी है. इसीलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना निवेश होगा उतना ही पैसा बेल्लारी आएगा. कोरोना की चुनौतियों के बावजूद डबल इंजिन सरकार ने बहुत कुछ किया है.

अब दो-तीन के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. क्या आप पोलिंग बूथ पर जाएंगे, क्या बूथ पर कमल खिलाएंगे? जब बेल्लारी के लोगों का आशीर्वाद मिलेगा तो मुझे भी स्टील जैसी ताक़त मिल जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news