Mahagathbandhan Manifesto : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है लेकिन अभी तक महागठबंधन की चुनावी रणनीति साफ नहीं हुई है. पहले गठबंधन के घटकों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खटपट रही और अब साझा घोषणा पत्र पर भी मामला अटक गया है.
Mahagathbandhan Manifesto:एक दो दिन होगी स्थिति साफ
महागठबंधन के दो बड़े घटक राजद और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. सीटों पर मामला उलझने के बाद अब साझा घोषणा पत्र को लेकर खींचतान बढ़ गई है. राजद के साथ दूरी और ना बढ़े इसके लिए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं.
अशोक गहलौत ने बुधवार की सुबह पटना पहुंचकर RJD प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. ये मुलाकात करीब एक घंटे चली. बाहर निकल कर गहलोत ने कहा उनकी लालू यादव और तेजस्वी यादव से अच्छी बातचीत हुई. कल यानी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
#WATCH | पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद, बिहार के लिए AICC प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “हमने आगे की रणनीतियों और सरकार बनने के बाद राज्य के लोगों के लिए कैसे काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की। कल हर विवरण दिया जाएगा। NDA को जवाब… pic.twitter.com/aln5MaiWh8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
मुलाकात के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णाअल्लावरु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहा है. चुनाव अभियान की शुरुआत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर करेंगे. पूरे बिहार में 243 सीटें हैं. 5-6 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो सकता है लेकिन हम साथ मिलकर चुनाव का प्रचार भी करेंगे और चुनाव जीतेंगे भी. बाताया जा रहा है कि मीडिया में जा रही नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी तेजस्वी यादव से बात की है.
तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणाएं
हलांकि कांग्रेस अभी साझा घोषणापत्र की बात कर रही है लेकिन तेजस्वी यादव तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बुधवार को तीन बड़ी घोषणाएं की हैं. तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें जीविका दीदीयों की नौकरी को स्थाई करने का ऐलान किया . उन्होने वादा किया कि जीविका दीदीयों का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया जायेगा.
तेजस्वी यादव ने दूसरा वादा ये किया कि सभी संविदा कर्मियों की नौकरी को स्थायी कर दिया जाएगा और तीसरा और सबसे बड़ा वादा ये कि चुनाव जीतने के बाद नई सरकार में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी.
गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर कल बात होगी. तेजस्वी ने ये भी बताया कि 12 सीटों पर महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.