77th Republic Day Celebration : स्वतंत्र भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्यपथ पर भारतीय सेना अपने शौर्य की हनक पूरे शान के साथ दिखा रही है. कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के सभी अंगों थल जल और वायुसेना ने स्वदेश में निर्मित युद्धक उपकरणों का प्रदर्शन किया जिसने युद्ध के मौदान में दुश्न के छक्केछुड़ा दिये.भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी प्रदर्शित किये, साथ ही बीते कुछ वर्षों में गठन किये गये नये यूनिट भैरव ने भी अपनी झांकी दिखाई. इसके साथ ही पूरे देश के अलग- अलग हिस्सों से आई झांकियां कर्तव्यपथ पर अपने रंग बिखेर रही है.
77th Republic Day Celebration : एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के उत्सव का हिस्सा बनने यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित
शांतिकाल में दिये जाने वाला देश का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’ इस साल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला है. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. शुभांशु शुक्ला को ये सम्मान अंतरिक्ष के क्षेत्र में उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए दिया गया है, क्योंकि वे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे. उन्होंने Axiom-4 (Ax-4) मिशन के तहत ISS पर लगभग 18 दिन बिताए, जहां उन्होंने कई वैज्ञानिक प्रयोग किए और भारत का परचम लहराया. उनके असाधारण साहस, समर्पण और राष्ट्र के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
⭐️ Group Captain Shubhanshu Shukla of the Indian Air Force awarded the Ashok Chakra by President Droupadi Murmu during the Republic Day parade at Kartavya Path in New Delhi
A test pilot with the IAF and a Gaganyatri with ISRO, Shukla made history in June 2025 by becoming the… pic.twitter.com/HQLG3027rm
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 26, 2026
कर्तव्यपथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक
कर्तव्यपथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक गणतंत्र दिवस परेड का प्रमुख आकर्षण है. पिछले साल मई में हुए इस आपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमले किए. 88 घंटों में 100 से अधिक आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज किया और दुश्मन सैनिकों की ताकत को नेस्तनाबूद किया गया था. भारत ने पाकिस्तान के कई रणनीतिक ठिकाने नष्ट किये थे और उसे घुटनों पर ला दिया गया था.
अपरेशन सिंदूर की इस झलकी में सेना ने कई चीजें शामिल की.
भैरव बटालियन (आतंकवादियों का काल) का प्रदर्शन,
ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश सिस्टम, नाग मिसाइल जैसे उन्नत हथियारों का प्रदर्शन
Apache हेलीकॉप्टर, भिष्म टैंक, S-400, Rafale, Tejas जैसे प्लेटफॉर्म्स
ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीकात्मक फ्लैग और फ्लाईपास्ट में Prahar फॉर्मेशन
तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी में ऑपरेशन की मारक क्षमता और सफलता की झलक
Delhi: The Tri-services tableau, displayed at Kartavya Path during the 77th Republic Day parade, depicts ‘Operation Sindoor: Victory Through Jointness’.
It represents the collective strength, unity, and integration of the Indian Army, Indian Navy, and Indian Air Force in… pic.twitter.com/dlP2NicSeY
— IANS (@ians_india) January 26, 2026
कर्तव्य पथ पर कुल 30 झाकियों का प्रदर्शन
देश के अलग अलग हिस्सों से आये सांस्कृतिक और कलात्मक झांकियो को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किया गया है.इस झांकी में 17 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों की झांकियां पेश की गई.
🚨 Republic Day 2026 | Kartavya Path 🇮🇳
The Operation Sindoor flag makes a powerful appearance on Kartavya Path during the #RepublicDay parade. pic.twitter.com/PmY3frLH8f— Janta Journal (@JantaJournal) January 26, 2026

