दिल्ली के गांधीनगर थाने इलाके स्थित गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market Fire) के प्रेम गली में सुबह तकरीबन 6:00 बजे एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंचकर फायर विभाग की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.


4 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से लेकर फर्स्ट फ्लोर में आग लगी थी. ऊपरी दो मंजिलों पर कर्मचारी सो रहे थे. कर्मचारियों को धुंआ महसूस हुआ तो वो नीचे की ओर भागे, तब उन्होंने देखा कि दुकान के निचले फ्लोर में आग लगी हुई है. वह ऊपर से दूसरी मंजिल पर भागे और साथ वाली बिल्डिंग में जाकर अपनी जान बचाई. गोदाम कपड़े का बताया जा रहा है, जिसमें आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि आग की सूचना तुरंत मिलने के कारण आग जल्द बुझा ली गई.
गांधीनगर कपड़े का बड़ा बाजार
दिल्ली का गांधी नगर कपड़ों को थोक व्यापार के लिए एक बड़ा मार्केट है. यहां हर दिन करोड़ो रुपये का कोरबार होता है. लेकिन तंग गलियों ओर बेतरतीब फैले बिजली के तार यहां हर समय खतरे की घंटी बजाते रहते हैं. किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है. आज की घटना में राहत की बात ये रही कि समय से लोगों ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दे दी और इससे पहले की आग दूसरे घरों तक फैले फायर कर्मियो ने आग पर काबू पा लिया .
दमकल की पांच गाडियो ने एक घंटे में काबू पाया
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी छोटी सी आग को भी काबू करने में दमकल कर्मियों के एक घंटे का संमय लग गया , जबकि मौैके पर पांच गाड़िया भेजी गई थी.

