उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में उस समय रोड पर तमाशाई भीड़ जमा हो गई जब एक व्यक्ति अपनी कार (UDAIPUR CREATA CAR) को गधों से खिंचवाकर सड़क पर ले जा रहा था. देखने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा था कि लगभग नई कार (UDAIPUR CREATA CAR) कोई व्यक्ति ऐसे गधों से खींच कर क्योँ ले जा रहा है ? लोगों को लगा कि ये कोई स्टंट है. लेकिन सच्चाई कुछ और थी.
18.5 लाख की क्रेटा को सड़क पर गधों से खिंचवाया..वीडियो वायरल pic.twitter.com/nyhhZnvSEm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 26, 2023
मालिक ने गधे से क्यों खिंचवाई कार ?
दरअसल उदयपुर के रहने वाले राजकुमार नाम के व्यक्ति ने मात्र डेढ़ महीने पहले 18 लाख पचास हजार में हुंदई कंपनी की कार क्रेटा (UDAIPUR CREATA CAR) खरीदी थी. कार मालिक जब से कार (UDAIPUR CREATA CAR) शो रुम से लेकर आये उसमें कुछ ना कुछ परेशानी आती रही. मालिक ने कार कंपनी को शिकायत की.कई बार शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तब मालिक ने बिल्कुल नये तरीके से अपना विरोध जताया. कार मालिक ने दो गधों के गले में रस्सी बांधा और कार को गधे से खिंचवाकर शोरुम तक लेकर गया.
कार कंपनी के सुस्त रवैये से परेशान हुई ग्राहक
कार मालिक राजकुमार का कहना है कि उन्होंने हुंदई कंपनी की कार क्रेटा का सेकेंड टॉप एंड मॉडल कार 18 लाख 50 हजार में खरीदा, लेकिन पहले दिन से कार में समस्या आने लगी. यहा तक की कार मालिक को कार के कारण शर्मिंदगी का समाना भी करना पड़ा, जब किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के ऐन पहले उनकी कार खराब हो गई. कार मालिक ने जब कार कंपनी से कार वापस ले जाने की बात कही तो कंपनी ने ऑफिस टाइम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का समय हवाला देते हुए कार ले जाने में असमर्थता जता दी. कार कंपनी के लोगों के व्यवहार से दुखी कार मालिक ने अपना विरोध जताने के लिए नई क्रेटा कार गधे से खिंचवाया और उसे लेकर शो रुम तक गये. कार मालिक के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की चर्चा हर तरफ है. कारमालिक का ये प्रदर्शन उन कंपनियों के लिए एक सबक है जो उंची कीमतों पर सामान तो बेच लेते हैं लेकिन जब ग्राहक को सुविधा देने की बारी आती है तो मुकर जाते हैं.