Friday, January 16, 2026

एयर इंडिया के विमान में टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन ऑयल का प्रेशर हुआ जीरो,इमरजेंसी लैंडिंग करके बचाई गई 355 यात्रियों की जान   

AIR INDIA : एयर इंडिया के विमान में आज एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बचा. विमान के टेकऑफ करते ही इंजन का प्रेशर जीरो हो गया, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी में यू-टर्न लिया और दिल्ली में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.

AIR INDIA विमान में क्या हुआ ? 

एयर इंडिया ने बताया कि सोमवार को विमान संख्या AI887 ने दिल्ली से मुंबई के लिए सुबह उड़ान भरी थी लेकिन हवा में पहुंचते ही टेक्निकल दिक्कत महसूस हुई और पायलट ने इसे वापस  लौटाने का फैसला किया.

घटना के बाद डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की तरफ से बताया गया कि टेक-ऑफ के बाद फ्लैप वापस लेते समय विमान के पायलट ने देखा कि दाहिने इंजन में ऑयल का प्रेशर बहुत कम था, ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए पायलट ने प्लेन को हवा में ही घुमा दिया और वापस दिल्ली लौट आया. एयर इंडिया के इस विमान बोइंग 777 विमान में 355 लोग सवार थे.

एयर इंडिया का बयान

घटना के बारे में एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि  ’22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 को ऑपरेट करने वाले क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एक टेक्निकल दिक्कत के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया,’ हलांकि एयर इंडिया ने ये नहीं बताया कि विमान में किस तरह की टेक्निकल दिक्कत आई थी.

इंजन ऑयल प्रेशर घटकर जीरो हो गया-  DGCA  

घटना के बारे में DGCA ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही एयरटर्नबैक कर रहा था , इसी समय फ्लैप पीछे खींचते हुए फ्लाइट के क्रू मेंबर मे देखा कि  इंजन नंबर 2 (दाएं हाथ के इंजन) में एयर का दवाब बेहद कम था और देखते ही देखते आयल का एयर प्रेशर जीरो हो गया.  पायलट ने प्रोसिजर के तहत नंबर 2 इंजन को बंद कर दिया और सिंगल इंजन के सहारे दिल्ली में वापस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. DGCA ने बताया कि घटना की जांच और मरम्मत का काम चल रहा है. जांच एयरलाइन के परमानेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड डायरेक्टर एयर सेफ्टी (NR), DGCA की देखरेख में हो रही है.

घटना के बारे में एयर इंडिया का बयान

इस घटना पर एयरलाइन की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि ‘दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर सुरक्षित लैंड करने के बाद यात्री और क्रू विमान से उतर लिये गये है. एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया’

एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि “विमान की ज़रूरी जाँच की जा रही है. दिल्ली में हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों को तुरंत सहायता दे रही है और उन्हें जल्द ही उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लिया घटना का संज्ञान

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक X पोस्ट में यह भी कहा कि उसने एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 की घटना का संज्ञान लिया है, जिसमें टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी खराबी आ गई थी. एयर इंडिया से घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और DGCA को इस घटना की गहनता से जांच के लिए निर्देश जारी किये गये हैं.

डीजीसीए ने कहा कि यात्रियों को उनके गतंव्य तक पहुंचाने के लए हर संभव व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों को दूसरे एयरलाइन्स में एडजस्ट करके उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.

एयर इंडिया ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रिप्लेसमेंट फ्लाइट चलाने की वैकल्पिक इंतज़ाम किया गया , जो बाद में सभी यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई. एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (DGCA) की X पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि  “हमारी ग्राउंड टीमों ने सभी यात्रियों की इंतज़ार के दौरान मदद की, और सभी को रिफ्रेशमेंट दिए ग. एयर इंडिया के सीनियर प्रतिनिधियों ने ग्राउंड पर यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और ज़रूरत पड़ने पर कोई भी सहायता देने के लिए उपलब्ध थे.”

एयरलाइन ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

Latest news

Related news