Rahul Gandhi PM Candidate : बिहार के एक एक मतदाता को उनका अधिकर दिलाने की मुहिम के साथ वोट अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने नवादा में रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष अगले लोकसभा चुनाव यानी 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करेगा. तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक का चेहरा बनेंगे. नवादा में ‘मतदाता अधिकार’ रैली का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “अगली बार हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.” इस दौरान विपक्षी पार्टियो के खई नेता भी उनके साथ मौजूद थे.
Rahul Gandhi PM Candidate : तेजस्वी के बयान पर बीजेपी की टिप्पणी
बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव का ये बयान बेहद महत्वपूर्ण है. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद विपक्षी भाजपा की तरफ से प्रतिक्रिया आनी भी शुरु हो गई है. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी इनके लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे. वैकेंसी ही नहीं है तो ये क्या करेंगे. ये प्रधानमंत्री को क्या गांव के मुखिया भी नहीं बनेंगे.
य़े दोनो नेता खलनायक है- विजय सिन्हा का बयान
वहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम सीएम विजय सिन्हा ने एक कदम आगे बढञते हुए कहा कि “ ये दोनों नेता खलनायक की भूमिका में हैं. इन्हें सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिये.ये लोग संविधान की किताब लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग पहले भी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते रहे हैं और अब लोगों के बीच डर और भ्रम फैला रहे हैं.
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बॉडी लेंग्वेज पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष की बॉडी लैंग्वेज और भाषा दोनों में धमकी और अराजकता दिखाई देती है.ये लोग बार बार झूठ बोलकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के साथ साथ राहुल गांधी के लिए भी कहा कि ऐसे लोग ना तो देश हित में हैं और ना ही राज्य के हितैषी हैं.