Monday, August 4, 2025

SIR लिस्ट पर तेजस्वी यादव का सवाल-अगर मेरा EPIC नंबर बदल गया तो जाने कितने वोटर्स का बदल गया होगा ?

- Advertisement -

Tejashwi Yadav SIR : बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद जारी वोटर लिस्ट को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल लगातार सवाल उठा रहे हैं.  खासकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर सवाल उठाये हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि चुनाव आयोग की लिस्ट में उनका नाम नहीं हैं. इस बात के लेकर उन्होंने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस किया. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के इस आरोप से खलबली मच गई और आनन फानन में चुनाव आयोग ने बताया कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटा है, बल्कि केवल उनका EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर बदला है.

Tejashwi Yadav SIR:तेजस्वी यादव ने EPIC नंबर बदलने पर उठाया सवाल       

राजद नेता ने चुनाव आयोग के द्वारा उनके आरोपों के जवाब आने के बाद फिर सवाल उठाया कि अगर उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है, तो राज्य में और कितने लोगों का ये नंबर बदल गया होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि EPIC नंबर , जो मतदाता की पहचान है उसका नंबर बदला जाना वोटर लिस्ट से नाम काटने की एक साज़िश है. तेजस्वी यादव ने आशंका जताई कि ऐसे तो कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा सकते हैं.

नंबर बदले जाने की हो उच्चस्तरीय जांच – तेजस्वी यादव

बिहार के नेता विपक्ष ने चुनाव आयोग की पूरी कवायद पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये महज संयोग या तकनीकी गलती नहीं है बल्कि इसके पीछे बड़ा षडयंत्र है. हो सकता है कि ऐसा जानबूझकर किया गया हो ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पूरे मामले की चुनाव आयोग को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिये.

तेजस्वी यादव के आरोप पर भाजपा की प्रतिक्रिया   

तेजस्वी यादव के बयान पर सत्ताधारी दल की तऱफ से भी जम कर प्रतिक्रिया आ रही है. भाजपा ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीटर पर लिखा  कि जो आदमी वोटर लिस्ट में अपना नाम तक नही खोज पाया वो जीवन में क्या करेगा.

“झूठे तेजस्वी का झूठ पकड़ा गया जो आदमी वोटर रोल में अपना नाम तक नहीं खोज पाया, वो जीवन में क्या ही कर लेगा। तेजस्वी का नाम, दीघा विधानसभा के बूथ संख्या-204 के सीरियल नम्बर-416 पर साफ़-साफ़ लिखा है। लेकिन S.I.R में जनता के बीच पूरी तरह ख़ारिज होने के बाद तेजस्वी यादव सामने दिख रही हार के डर से चुनाव से भागने की फ़िराक़ में हैं। इसीलिए वो चुनाव न लड़ने का बहाना खोज रहे हैं। लालू के फिसड्डी लाल को हम कहना चाहते हैं कि आपको झूठ बोलकर भागने नहीं दिया जाएगा। बुरी हार का मुँह देखना ही होगा आपको.”

 वोटर आई कार्ड में EPIC नंबर का क्या है महत्व

आपको बता दें कि EPIC नंबर एक यूनिक कोड होता है, जो प्रत्येक मतदाता को चुनाव आयोग से मिलता है और इसी के ज़रिए एक मतदाता की पहचान सुनिश्चित होती है. ऐसे में यदि इसमें नंबर में कोई फेर बदल होता है तो इससे मतदाता की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं.

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के आरोप पर उनका नाम तो दिखा दिया है लेकिन अब तक इस बात का जवाब नहीं दिया है कि EPIC नंबर में बदलाव क्यों और कैसे हुआ ?

तेजस्वी यादव ने अपने आरोप में क्या कहा था ?

तेजस्वी यादव ने कहा था कि SIR के बाद चुनाव आयोग के द्वारा जारी लिस्ट के बाद जब उन्होंने अपना नाम ढूढ़ने के लिए जब ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखकर आया.

तेजस्वी यादव के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने बदले हुए EPIC नंबर के साथ तेजस्वी की फोटो वाला वोटर कार्ड दिखाया.जिसमें उनकी उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या सब दर्ज मिले.

 पटना डीएम त्यागराजन ने भी दी सफाई

तेजस्वी यादव के आरोप के बाद पूरे सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया और आनन फानन मे लिस्ट में नाम ढूंढा गया. इसके बारे में पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि लिस्ट में नेता विपक्ष का नाम बिल्कुल है. उनका नाम न होने का दावा पूरी तरह से गलत है. उनका नाम अभी भी उस बूथ पर है जहां वह वोट देते थे, और यह पब्लिक डोमेन में है, हर कोई इसे देख सकता है. मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पटना जिले के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे थोड़ा धैर्य रखें. आप अपने नाम या EPIC नंबर से ड्राफ्ट में अपना नाम देख सकते हैं. इसलिए इसमें कोई भ्रम नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news