Saturday, July 26, 2025

विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की तैयारी,तेजस्वी बोले सभी राजनीतिक दलों से करेंगे बात

- Advertisement -

Tejashwi Yadav Election Boycott :  बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में हैं. जैसे-जैसे ये प्रक्रिया समापन की तरफ बढ़ रही है,राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है. दिल्ली में संसद से लेकर बिहार में विधानसभा तक में विपक्ष का विरोध चरम पर है. विपक्ष लगातार सरकार से मतदाता पुणरीक्षण पर रोक लगाने और इसकी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है. इस बीच बिहार में विपक्षी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उनकी बात नहीं सुनी जाती है, तो ऐसे में विपक्ष आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकता है.

Tejashwi Yadav Election Boycott : क्या बोले तेजस्वी यादव ?

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि “जब सब कुछ तय हो ही गया है, बेईमानी करना ही है और  खुलेआम बेईमानी करना है, वोटरलिस्ट से लाखों वोटरों के नाम काट देने हैं. जबकि इन्हीं वोटरों ने कई सरकारें चुनी हैं. जब बेईमानी ही करना है, तो हम लोग मिलकर बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं. हम महागठबंधन में सभी दलों से बात करेंगे.चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा.जब जनता ही वोट नहीं देगी तो क्या मतलब रहेगा. हम लोग गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुले हैं.ये लोग मिले हुए हैं.”

तेजस्वी यादव ने ये भी आरोप लगाया है कि “असली खेला ये लोग 1 अगस्त के बाद करेंगे. चुनाव आयोग नया खेला खेलने जा रहे हैं. हम लोगों की नजर है. जनता-गरीब का अधिकार छीनना है तो चुनाव का क्या मतलब है, ऐसे ही एक्सटेंशन दे दीजिए सरकार को…”

तेजस्वी यादव के बयान पर  जेडीयू का पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू की तरफ से वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बड़ी बात कही है. त्यागी ने कहा कि 28 तारीख को मतदाता पुणरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है,क्या अब उन्हें (तजेस्वी यादव ) कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है ? ये लोग क्या कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए धमकी दे रहे हैं?

बिहार कांग्रेस ने भी दिखाया समर्थन का रुख

राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार कांग्रेस ने भी समर्थन का रुख दिखाया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि SIR के खिलाफ हम जंग जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर बड़े से बड़ा फैसला लेने से भी नहीं चूकेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि कि आने वाले वक्त में एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयारी जारी है. कांग्रेस का कहना है कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले और चुनाव आयोग के अंतिम लिस्ट की इंतजार करेगी. अगर वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम हटाए गये तो फिर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई होगी. बिहार कांग्रेस के चुनाव प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने भी चुनाव बहिष्कार के सवाल पर कहा कि उनके पास सभी विकल्प खुले हैं, जो भी फैसला लेंगे मिलजुल कर ही लैंगे. अल्लावरु ने कहा कि ये वोटर लिस्ट चुनाव आयोग का और ज्ञानेश कुमार का वोटर लिस्ट है.

इन्हें सच्चाई समझनी होगी – विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का कहना है कि “ अब राज्य में जाति की राजनीति नहीं चलेगी. जंगलराज के युवराज को समझना चाहिए कि उनकी पार्टी में भी जमीन से उठकर आने वाले कई नेता हैं. परिवारवाद और सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले बहुत दिनों तक राजनीति नहीं कर पाएंगे.”

भाजपा का कहना है कि राजद नेता तेजस्वी यादव को जमीनी हकीकत का पता चल गया है इसलिए बिना लड़े वो चुनाव से भाग रहे हैं. भाजपा सांसद दिनेश शर्मा का कहना है कि जनता अब उनका और उनकी नीतियो का बहिष्कार कर रही है औऱ ये लोग अपनी हार कबूल करने की आदत नहीं डाल पाए हैं. इसलिए ये लोग चुनाव हारने से पहले ही मैदान छोड़ने की सोच रहे हैं.

पप्पू यादव बोले- ये अंतिम विकल्प है

इस बीच विपक्ष की तऱफ से बढ़-चढ कर बोल रहे पप्पू यादव का कहना है कि अगर तेजस्वी यादव ऐसा बोल रहे हैं, तो उन्हें अपनी बात करनी चाहिये. हमारा सुप्रीम कोर्ट और संसद  में भरोसा है, जब सारे रास्ते बंद हो जाएंगे, तब हम उस अंतिम विकल्प पर सोचेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि  इससे पहले हम सब लोग सभी मिलकर दोनों सदनों से इस्तीफा दें और सत्ता पक्ष को अकेले सदन चलाने दें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news