Tejashwi Yadav Birthday : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें तमाम जगह से बधाइयां मिल रही हैं. तेजस्वी यादव ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ जन्मदिन मनाया. समर्थकों ने रात के 12 बजे केक कटा और जन्मदिन मनाया.
ईश्वर करे आप हर घर रोजगार पहुंचाने के अपने मिशन में जल्द से जल्द सफल हो
जन्मदिन की बधाई,
युवाओं का तेजस्वी भाई#HappyBirthdayTejashwi— RJD Patna (@patna_RJD) November 8, 2024
Tejashwi Yadav Birthday : तेज प्रताप ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
वहीं तेजस्वी यादव को उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये अपने भाई को अनोखे अंदाज में बधाई दी. तेज प्रताप यादव ने अपने भाई को बधाई देते हुए लिखा है – “ पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे।
आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता,… pic.twitter.com/rh5WLlRimA— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 8, 2024
भाई के स्वाभाव की तेज प्रताप यादव ने की तारीफ
तेज प्रताप यादव ने अपने भाई के मिलनसार और सबको सहयोग करने वाले स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को इतना मिलनसार सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. तेज प्रताप ने लिखा कि “आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं! मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
हेमंत सोरेन ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, यही कामना करता हूँ.

वहीं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे और उदय स्टालिन ने भी तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन पर बढ़ाई दी. स्टालिन ने तेजस्वी यादव के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बधाई संदेश लिखा .
Wishing a wonderful birthday to the vibrant and energetic Leader of Opposition of Bihar, Thiru.@yadavtejashwi.
Your unwavering dedication to social justice, secularism, and equality is truly inspiring. May your efforts continue to shape a stronger, fairer, and more inclusive… pic.twitter.com/3X6DroixZ7
— Udhay (@Udhaystalin) November 9, 2024