Saturday, November 15, 2025

बिहार में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दोनों अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़े

- Advertisement -

Bihar Vote Counting : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान महागठबंधन के लिए डिजास्टर दिखाई दे रहे है. बहुमत की उम्मीद लगाये तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की पार्टियां रुझानो में एनडीए से अच्छी खासी पिछड़ती नजर आ रही है . हलांकि ये रुझान है और अभी कई राउंड की काउंटिंग बची हुई है लेकिन महागठबंधन के लिए जो सबसे बुरी खबर है वो है नेता तेजस्वी यादव का भी अपनी सीट पर पीछे रहना. तेजस्वी यादव लालू परिवार के लिए सुरक्षित माने जाने वाले अपनी पंरपरागत सीट पर भी बीजेपी के उम्मदीवार से काफी पीछे नजर आ रहे हैं.

Bihar Vote Counting:तेजस्वी यादव अपने गढ़ राघोपुर में पीछे

तेजस्वी यादव जो महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, वो फिलहाल अपनी सीट पर भी जीत के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. मतगणना शुरु होने के समय थोड़ी देर के लिए बढ़त बनाये रखने के बाद तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं.यहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय कुमार 3,000 मतों से आगे चल चलते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव पिछले दो टर्म यानी 2015 से इस सीट से विधायक हैं. इसी सीट से जीत कर वो महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री भी बने. तेजस्वी यादव ने 2015 और 2020 के चुनावों में भाजपा के सतीश कुमार यादव को हराया था.

 महुआ में तेज प्रताप तीन उम्मीदवारों से पीछे

वहीं अब बात करें लालू यादव के बड़े पुत्र और अपनी पार्टी  जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव में उतरे तेज प्रताप यादव की तो इस समय वो भी अपने प्रतिद्वंदी राजद के उम्मीदवार से पीछे नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव को भी शुरुआती रुझान में बढत दिखाई दी थी लेकिन अब वो अपने करीबी उम्मीदवार से करीब 13,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. महुआ में तीन उम्मीदवार तेज प्रताप यादव से आगे हैं.महुआ सीट से चिराग पासवान की पार्टी के एलजेपी (आर) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news