Tuesday, January 13, 2026

लालूजी के बड़े लाल तेजप्रताप का प्रण,RJD में अब कभी नहीं जायेंगे वापस

Tej Pratap Yadav :  बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव का कहना है कि अब वो किसी भी कीमत या किसी के भी बुलावे पर राष्ट्रीय जनता दल में वापस नहीं जायेंगे. तेज प्रताप यादव का कहना है कि राजद अब ऐसी पार्टी रह ही नहीं गई है, जिसमें वापस जाया जाये.

Tej Pratap Yadav के सियासी भविष्य का होगा फैसला ?  

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है,11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे.इस बार के चुनाव में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इनमें से एक हैं,राजद से  निष्कासित किए गए लालू परिवार के बड़े लाल तेजप्रताप यादव…इस चुनाव के परिणाम तेज प्रताप का सियासी भविष्य भी तय करेंगे.तेज प्रताप यादव ‘जनशक्ति जनता दल’ के नाम से एक पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और खुद वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप हालांकि पहली बार चुनाव लड़ रहे है लेकिन उनके साथ उनके 30 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

खास अंदाज के कारण मीडिया में वायरल रहते हैं तेज प्रताप यादव 

विधानसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप बेहद आक्रमक रुख में नजर आ रहे हैं. मौका मिलते ही कभी राजद पर तो कभी अपने भाई तेजस्वी पर बरस पड़ते हैं. हाल में में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है ,जिसमे वो कहते नजर आ रहे है कि इस आदमी को निकालो , ये जयचंदवा के पार्टी का है.

अपन अलग अंदाज और तेवर के लिए मशहूर तेज प्रताप इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं. लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो  घऱ वापसी यानी राजद में वापसी करेंगे ?

तेज प्रताप यादव ने इस का तुरंत जवाब दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं दोबारा राजद में नहीं जाना चाहूंगा..गीता पर हाथ रखकर कमस खाता हूं कि अब वापस राजद में नहीं जाउंगा. तेज प्रताप यादव ने कहा कि कृष्ण भगवान की कसम खाकर कहते है कि राष्ट्रीय जनता दल में नहीं जायेंगे. चाहे कोई भी बुलाये.तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो अपने माता पिता का सम्मान भगवान की तरह करते हैं, और आगे भी करते रहैंगे. उन्होने अपने पार्टी ऑफिस में भी अपने माता पिता की तस्वीर लगा कर रखी है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल में किसी भी तरह से किसी कीमत पर वापस नहीं जायेंगे. अपनी पार्टी बनाई है और यही असली राष्ट्रीय जनता दल है. इससे पहले भी तेत प्रताप यादव अपने कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि राष्ट्रीय जनता दल में लौटने से बेहतर वो मर जाना पंसद करेंगे.

भाजपा सांसद रवि किशन ने तेज प्रताप को दिया खुला ऑफर

तेज प्रताप के इस रुख को देखते हुए ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो अब बीजेपी की तरफ जाने वाले हैं. हाल ही में भाजपा के गोरखपुर सांसद रविकिशन ने कहा भी कि उनकी पार्टी में सभी शिवभक्तों के लिए दरवाजा खुला है.

जानकरों का मानना है कि लालू परिवार भले ही एनडीए और बीजेपी का विरोध करता हो, लेकिन पार्टी और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव कभी भी  भाजपा का दामन पकड़ सकते हैं.

Latest news

Related news