Friday, July 11, 2025

whiskey cocaine:विदेशों से नशीली पदार्थ तस्करी का नया तरीका, व्हिस्की की बोतल में कोकिन मिला

- Advertisement -

दिल्ली : दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) पर अधिकारियो ने तंजानिया से आ रहे एक ऐसे यात्री को पकड़ा जो शराब की बोतल में कोकिन (whiskey cocaine) भरकर ले जा रहा था.  जांच अधिकारियों  को जैसे ही अंदाजा लगा कि यात्री के पास कुछ नशीला पदार्थ (whiskey cocaine) हो सकता हैं, अधिकारियों ने उसका पीछा करना शुरु किया . तंजानिया के अदीस अबाबा से आए  इस व्यक्ति का जांच अधिकारियों ने डीबोर्डिंग गेट से पीछा किया . जैसे ही पैक्स ग्रीन चैनल पर पहुंचा, सीमा शुल्क/डीआरआई के अधिकारियों ने अन्य बातों के साथ-साथ उससे ये भी पूछा कि क्या वह अपने साथ कोई मादक पदार्थ भी ले जा रहा है?

तंजानियन व्यक्ति ने ना में जवाब दिया. लेकिन जब उसके  सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से तीन  व्हिस्की की बोतलें मिलीं. व्हिस्की की बोतलों में (whiskey cocaine)  मौजूद  तरल असामान्य रूप से चिपचिपा था.जांच के लिए K9 दस्ते को लाया गया जिसने नशीले पदार्थ की मौजूदगी का संकेत दिया. बोतलों को खोलने और उन्हें परीक्षण करने पर पता चला कि बोतलों में उन्नत किस्म का कोकिन भर कर लाया गया था.

अधिकारियों को मुताबिक शराब में घुले नशीले पदार्थों की तस्करी करने का यह एक नया तरीका है, शायद चूंकि शराब खुले में वाष्पित हो जाती है, भंग पदार्थ (इस मामले में कोकीन) को आसानी से बरामद किया जा सकता है. तंजानियन नागिरक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news