#T20WorldCupfinal: 13 साल के बाद आज भारत एक बार फिर से विश्वकप ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरी है, और टास जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करना चुना. साल 2007 में भारत ने आखिरी बार T20 का मुकाबला अपने नाम किया था. आज एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रिका T20 CRICKET FINAL के लिए में मैदान में है. आज दोनो देशो के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस में ब्रिजटाउन केंसिगटन ओवल में हो रहा है.
#T20WorldCupfinal : भारत ने जीता टॉस
मैच में भारत को पहली बढ़त मिल गई है. अभी तक हर मैच में शुरु में बैटिंग करके भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. आज भी भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सेमी फायनल की टीम ही मैदान में उतर रही है.

दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी है, और थोड़ी ही देर में मैच शुरु होने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से मैच शुरु होगा. इस बीच मौसम को लेकर भी अपडेट आया है जिसमें कहा गया है कि मौसम फिलहाल साफ है. इससे पहले मौसम के जो अनुमान आया था उसके मुकाबिक मैच पर 99 प्रतिशत बादल छाये रहने का था लेकिन अब फिलहाल मौसम साफ है.
It rained YESTERDAY
As of now, Weather looks SOLID
perfect weather for playing conditions #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #INDvsSAFinal #CricketTwitter pic.twitter.com/U2UFm31r1t
— DK (@DineshKarthik) June 29, 2024
दोनो देशो की टीमें
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,
युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल
दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान)
ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज
कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी
ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन