Swara Bhaskar : महाराष्ट्र में मतगणना जारी है .इस बीच ये साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में एक एएर बार फिर से भाजपा के नेतृत्व मे महायुतित की सरकार बनने जा रही है. महाराष्ट्र चुनाव में इस बारजिन सीटो पर लोगों की सबसे अधिक नजर टिकी थी उनमे से एक अणुनगर विधानसभा सीट. .इस सीट से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद शरद पवार की एनसीपी से चुनाव लड़ रहे थे. इसी सीट से अजीत पवार ने एनसीपी के कद्दावर नेता नबाव मलिक की बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया .
Swara Bhaskar के पति फहाद हारे चुनाव
इस सीट पर शुरु से ही एमसीपी की सना मलिक आगे दिखाई दे रही थी और अब आखिरकार उन्होंने फहाद अहमद को हराकर ये सीट जीत ली है. फहाद अहमद पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर लेकर एक खास बात ये भी सामने आई की काउंटिंग शुरु होते ही स्वरा भास्कर ने आरोप लगाया कि जिस इवीएम से दिन भर वोटिंग हुई वो इवीएम 99 प्रतिशत चार्जिंग के साथ खुला .
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर इलेक्शन कमिशन से इस पर जवाब देने की मांग की.
स्वरा भास्कर ने लिखा कि – “ पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP , @SpokespersonECI
अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?@NCPspeaks
महाराष्ट्र में कई ऐसे विधानसभा सीट हैं जहां से अप्रत्यशित परिणाम आ रहे हैं. मुंबई का वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे पीछे चल रहे हैं. महायुति 288 में से 53 सीटें जीत चुकी है, वहीं 175 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी के हिस्से मे केवल 6 सीटें आई हैं और 52 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महायुति को स्पष्ट रुप से बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है . अब केवल ये तय होना बाकी है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. देवेंद्र फड़नवीस और एकनाथ शिंदे दोनों सीएम के पद के लिए दावेदार हैं.

