दिल्ली : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सुबह सात बजे शुरु हुए सर्वे को रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहंचा है. सुप्रीम कोर्ट में एक बार सुनवाई हो चुकी है दूसरी बार कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि एएसआई परिसर में खुदाई कर रहा है जिसकी अनुमति उन्हें नहीं दी जानी चाहिये. इसपर हिंदु पक्ष के वकील ने विरोध जताते हुए कहा कि फिलहाल वहां कोई खुदाई नहीं की जा रही है. एएसआई केवल वैज्ञानिक तरीके से परिसर के अंदर सर्वे कर रहा है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में द जजों की बेंच ने यूपी सरकार से ताजा वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी.सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 11.15 बजे तक वस्तुस्थिति की जानकारी देने का समय दिया था.हलांकि मामले में प्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर अपील पर विस्तृत सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है.
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम शुरु
आपको बता दें कि जिला अदालत के आदेश के बाद एएसआई ने आज सुबह सात बजे से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम शुरु किया है. यहां एएसआई की 4 टीमें काम कर रही है. अदालत के आदेश के मुताबिक एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक कोर्ट को सौंपनी है.