Friday, November 21, 2025

बिहार SIR के साथ बंगाल मामले की भी हो सुनवाई,याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

- Advertisement -

 Supreme Court WB SIR : बिहार में हुए गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के बाद अब पश्चिम बंगाल में शुरु हुए रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की है.कांग्रेस पार्टी की मांग है कि उनके केस की सुनवाई बिहार में हुए SIR के मामले के साथ ही हो . बिहार में हुए एसआईआर में गड़बड़ी के मामले को लेकर कल यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

 Supreme Court WB SIR :पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमिटी ने दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी (WBCC) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है जिसमें इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के द्वारा कराये जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया में गड़बड़ियों की शिकायत पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. कांग्रेस पार्टी ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि उसके मामले को बिहार SIR केस के साथ ही सुना जाए, ताकि दोनों राज्यों में SIR के दौरान हुई गड़बडियों के मुद्दे पर एकसाथ फैसला हो सके.

मतदाता सूचि से नाम गायब करने के आरोप

पश्चिम बंगाल कांग्रेस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील ने अपनी याचिका दायर करते हुए कहा कि राज्य में मतदाता सर्वेक्षण (SIR) के दौरान चल रही प्रक्रियाओं में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं और लगातार इसमें गड़बडियो की शिकायत मिल रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि मतदाताओं के नाम  सूची से नाम गायब किये जा रहे हैं, या गलत अपडेट किये जा रहे हैं.ऐसी घटनाओं को देखते हुए आवश्यक है कि शीर्ष अदालत इसमें दखल दे.

मुख्य न्यायधीश करेंगे फैसला

पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी की याचिका पर जस्टिस जे सूर्यकांत ने कहा कि बिहार एसआईआर के साथ पश्चिम बंगाल के SIR का केस जोड़ा जाएगा या नहीं,इसका फैसला मुख्य न्यायाधीश (CJI) करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट में SIR पर कल होगी सुनवाई

मंगलवार की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से जुड़े SIR मामलों को लिस्ट किया गया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि शीर्ष अदालत इस पूरे मुद्दे को बड़े और व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखना चाहता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news