Sunday, July 6, 2025

सुधाकर सिंह ने फिर लांघी मर्यादा,सीएम नीतीश को कहा भिखारी

- Advertisement -

कैमूर : बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सीएम नीतीश पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने विरोध जताया था. उपेंद्र कुशवाहा ने इस बात की शिकायत तेजस्वी यादव से भी की थी जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन पर बोलने का अधिकार लालू यादव और उनके अलावा किसी के पास नहीं है. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उस पर विचार किया जाएगा.

“नीतीश कुमार कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं”

लेकिन तेजस्वी की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए उनकी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर अमर्यादित टिप्पणी की है.आज उन्होंने मोहनिया में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पखवारा जयंती समारोह के अवसर पर किसान सम्मेलन के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार हमेशा कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने. नीतीश जी आपको शर्म नहीं आती, आपको विशेष राज्य का दर्जा भी चाहिए और आपको 350 करोड़ के जहाज पर भी चढ़ना है. ऐसा भिखारी आपने नहीं देखा होगा. शर्म घोलकर पी जाने वाले इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार.”

नीतीश कुमार ने टिप्पणी करने से किया इनकार

सुधाकर सिंह की टिप्पणी के बाद आरजेडी और जेडीयू में खटास आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.इससे पहले वाले बयान पर सीएम नीतीश ने कहा था कि ये देखना तेजस्वी यादव का काम है कि सुधाकर सिंह क्या बोल रहे हैं.मैं इन बातों पर टिप्पणी नहीं करता.

तेजस्वी को सुधाकर की चुनौती

लेकिन आज फिर सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश को सरे आम भिखारी और बेशर्म कह कर ना केवल नीतीश कुमार को बलकि तेजस्वी यादव और आरजेडी आला कमान को भी चुनौती दे दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news