Thursday, April 24, 2025

Express Train से अचानक उठने लगा धुआं, भागलपुर में बड़ी दुर्घटना टली

भागलपुर :  सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब मालदा किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस Express Train सुल्तानगंज पहुंची. Express Train के स्टेशन पर पहुंचते ही बोगी नम्बर 193427 के पहिए के पास तेज धुआं निकलने लगा. बॉगी के नीचे से धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. तुरंत रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

कर्मचारियों ने मामला संभाला

रेलवे कर्मचारियों की चुस्ती से कोई बड़ी घटना नहीं हुई. इसके बाद टेक्निकल टीम ने जांच कर खराबी को ठीक किया. यह ट्रेन Express Train  11 : 14 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंची और 11 : 46 बजे खराबी को दुरुस्त करके स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रवाना किया.

Express Train को हो जाता नुकसान

सुकून की बात ये थी कि ट्रेन Express Train रुकने के दौरान धुआं निकला, उस वक्त ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी और समय रहते कर्मियों ने इसपर काबू पाया नहीं तो मालदा किउल रेलखंड पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था. रेल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. वहीं सुल्तानगंज स्टेशन के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने अफरातफरी से इनकार किया है. उनका कहना है कि तेज गर्मी की वजह से कुछ ओवर हीटिंग का मामला था जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया. चूंकि मामला ज्यादा गंभीर नहीं था इसलिए जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news