वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की है. छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है. छात्र ने बुधवार 8 फरवरी की दोपहर में जहरीला पदार्थ खाया था. उसे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम छानबीन में लगी रही.
जानकारी के मुताबिक मृतक आशीष विश्वविद्यालय के कैमेस्ट्री विभाग का स्टूडेंट था. मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला आशीष यहां डालमिया छात्रावास में कमरा नम्बर 91 में रह कर पढ़ाई करता था. बताया जा रहा है कि छात्रावास में ही बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे आशीष ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया था.
ये जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि छात्र ने किन परिस्थितियों और क्यों आत्महत्या की होगी.