Stock market: मंगलवार को शेयर बाजार की घबराहट बढ़ती ही जा रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा को एग्जिट पोल में अनुमानित सीटों से कम सीटें मिलती दिख आज सेंसेक्स और निफ्टी में 5 प्रतिशत से अधिक की गिराबट नज़र आने लगी है.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 3,311.87 अंक या 4.33 प्रतिशत गिरकर 73,156.91 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 1,102.55 अंक या 4.73 प्रतिशत गिरकर 22,161.35 पर आ गया. इसके बाद बीएसई बेंचमार्क 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 पर आ गया और निफ्टी 1,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत गिरकर 22,000.60 पर आ गया. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि पावर ग्रिड और एनटीपीसी में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई. लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज अन्य बड़ी गिरावट वाले शेयर रहे.
सुबह साढ़े 9 बजे ही 2 प्रतिशत गिर गया था शेयर बाज़ार
मंगलवार को 543 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में 2-2% की गिरावट दर्ज की गई.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स में 2363.83 अंक या 3.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 74,104.95 पर आ गया है.
Stock market में सोमवार को दिखी थी जबरदस्त बढ़त
हालांकि, एग्जिट पोल में मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी के बाद सोमवार को यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स 2,778 अंक यानी करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 76,738.89 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 808 अंक यानी करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 23,338.70 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें-UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार, बाबा का बुलडोजर पीछे