इंदौर(म.प्र.) : पटेल नगर में मंदिर की बावड़ी धंसने की घटना में 4 शव और निकाले गए हैं.अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. ये घटना गुरुवार करीब पौने 12 बजे की है जब पूजा के लिए जमा हुए लोगों की वजह से मंदिर की बावड़ी धंस गई थी और श्रद्धालु उसमें जा गिरे थे.घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया था.
आर्मी ने संभाला मोर्चा
राहत और बचाव के काम में महू से आई आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है. 70 लोगों की आर्मी टीम ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ मिलकर सरियों को कटवाकर शव निकालने का काम शुरू किया है.
इंदौर मंदिर हादसे में NDRF और SDRF के साथ आर्मी ने भी मोर्चा संभाल लिया है.अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोगों को जिंदा बचाया गया है. @ChouhanShivraj @PIBHomeAffairs @PMOIndia @DGP_MP @NDRFHQ @AmitShah pic.twitter.com/rH4prRhv8o
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 31, 2023
14 लोग जिंदा बचाए गए
इस दौरान 14 लोगों को जिंदा निकाला गया था जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 2 लोग इलाज करवाकर सकुशल घर लौट गए हैं. 1 व्यक्ति गायब है जिसे ढूंढने का प्रयास चल रहा है. आर्मी के 75 जवान ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
मृतकों की सूची जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले लगभग 20 घंटे से लगातार चल रहा है. अब तक 35 लोगों के शव मिले हैं जिनमें से प्रशासन ने 34 की सूची जारी कर दी है.