SIR UP : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब आने वाले साल में पश्चिम बंगाल समेत दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडू से साथ साथ पुद्दुचेरी में और 2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होना निर्धारित है. ऐसे में चुनाव आयोग ने अब देश भर में विशेष मतदाता गहन परीक्षण (SIR) पर काम शुरु कर दिया है. पहले पश्चिम बंगाल में और अब उत्तर प्रदेश में भी आयोग ने SIR शुरु कर दिया है. दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर होना तय है.
चुनाव आयोग के मुताबिक ये सारी प्रक्रिया एक ही वोटर को दो दो जगह नाम को हटाने और मृत मतदाताओं को लिस्ट से हटाने के लिए किया जा रहा है. ये ऐसे सामान्य प्रक्रिया है जो हर चुनाव से पहले किया जाता है.
उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यो में एसआईआर के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नोयडा में देखा गया कि बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) घर-घर जाकर एसआईआर फ़ॉर्म वितरित कर रहे हैं और विवरण भर कर वापस लौटाने की अपील कर रहे हैं. हलांकि अगर कोई चाहे तो वो ऑनलाइन भी अपना आवेदन भर कर दे सकते हैं.
SIR UP में देनी होगी कौन कौन सी जानकारी ?
चुनाव आयोग ने मतदाताओं खो जानकारी देने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिये हैं जो इस प्रकार हैं.
फार्म में पहले अपना नाम, पिता या अभिभावनक का नाम ( एपिक नंबर अगर उपलब्ध है तो ये भी भरें, अन्यथा छोड़ सकते हैं.)
फिर फोन नंबर, आधार नंबर, माता का नाम ( एपिक नंबर भी दें अगर उपलब्ध है तो)
पति या पत्नी का नाम (अगर लागू है तो) ये भरना है. आयोग के अनुसार मतदाता को 2002 की SIR सूचि में उपलब्ध (अगर है तो) विवरण फॉर्म में भरना है .
किसी तरह की कंफ्यूजन की स्थिति में क्या करें ?
राज्य में कई मतदाता ऐसे हैं , जिन्होंने या तो अपना पता बदला है या शहर या काम की जगह. ऐसे में लोगों को कई तरह के उलझने हैं. आगर की तऱफ से ये कहा गया है कि जिन्हें भी किसी तरह का कंफ्यूजन है वो या तो पिछले SIR में जाकर अपना नाम देख लें, या फिर अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें.
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – https://hindi.eci.gov.in/
इस वेबसाइट पर जाकर आप अलग अलग कॉलम में अपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

