Wednesday, December 6, 2023

Aliens UFO: मणिपुर में दिखे एलियन, इंफाल एयरपोर्ट रहा 3 घंटे प्रभावित, इंडियन एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा

Aliens UFO: कोई मिल गया” मूवी आप में से ज्यादातर लोगों ने देखी होगी जिसमें रितिक रोशन को एलियन मिल जाता है और उसकी सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाती है. ऐसा ही कल मणिपुर में हुआ, एलियन किसी को मिला तो नहीं लेकिन दिखा. मणिपुर में 19 नवम्बर को उस समय हड़कंप मच गया, जब आसमान में लोगों को एलियंस नजर आए. एक अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मंडराता दिखा. इसके बाद इंफाल एयरपोर्ट पर करीब 3 घंटे तक अफरातफरी मची रही. मामले की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई. क्लीयरेंस मिलने तक इंफाल एयरपोर्ट से न कोई फ्लाइट उड़ी और न ही लैंड हुई.

इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण इंडियन एयरफोर्स को सौंप दिया गया

इस मामले के बाद कोलकाता जाने वाली 2 फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया. 3 फ्लाइट की लैंडिंग देरी से हुई. इंफाल का एयरस्पेस और फ्लाइट ऑपरेशन भी तुरंत बंद कर दिया गया. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण इंडियन एयरफोर्स को दे दिया. जिसकी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही कमर्शियल फ्लाइट की सुविधाएं बहाल की गईं.

पहले भी देखे जा चुके है UFO

भारत में UFO देखे जाने की घटना नई नहीं है. भारत में UFO देखे जाने के दावे पहले भी किए जाते रहे हैं. 15 मार्च 1951 को सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर दिल्ली के फ्लाइंग क्लब के सदस्यों ने सिगार के आकार के ऑब्जेक्ट को हवा में उड़ते हुए देखा था. दावा हुआ था कि वह मैटेलिक सिगार के आकार की चीज दिल्ली फ्लाइंग क्लब हैंगर के चारों ओर तेजी से मंडरा रही थी, बाद में वह वस्तु उड़ते हुए आसमान में गायब हो गई. ‘नेशनल इनवेस्टिगेशन कमेटी ऑन एरियल फिनोमिना’ की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया. इस घटना का अधिकृत ब्यौरा देने वाले व्यक्ति एरियल चीफ इंजीनियर जार्ज एफ फ्लोटे थे. इस घटना को कई लोगों ने प्रत्यक्ष देखा. 27 सितंबर 2004 को भारत के वैज्ञानिकों की एक टीम ने हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति घाटी में UFO देखे जाने का दावा किया था.

ये भी पढ़ें- Team India: रोहित शर्मा के आंसू और सीराज का फूट-फूट के रोना देख टूटा फैन्स का दिल, कहा-मैच हारे हो दिल नहीं

Latest news

Related news