सारा तेंदुलकर और Shubhman Gill की खबरे आए दिन सुर्ख़ियो में बने रहते हैं. वही शुभमन गिल के नंबर वन बैट्समैन बनने पर सारा ने शुभमन की पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करके लिखा -विश्व के नंबर वन ओडीआई बैट्समैन शुभमन गिल और अपनी पोस्ट पर शुभमन को टैग भी किया हैं. साथ ही साथ दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट भी किया जिसे देख कर दोनों के फैंस काफी खुश हुए.
Well played, Shubman Gill…♥️❣️#ShubmanGill #INDvsSL #CWC23 pic.twitter.com/4tCIF0iGMG
— Sara Tendulkar (@SaraTendulkar__) November 2, 2023
शुभमन गिल बने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बैट्समैन
शुभमन गिल बैट्समैन के आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं. शुभमन गिल के लिए खास बात यह है कि सारा तेंदुलकर ने उनकी तस्वीरें पोस्ट करके कमेंट भी किया शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेटिंग वाली खबरें इसलिए भी वायरल होती हैं क्यूंकि सारा शुभमन गिल के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट करती रहती हैं. शुभमन गिल के मैच में भी सारा ग्राउंड में नजर आती हैं. वही भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान भी सारा ग्राउंड में नजर आई थी और सारा ने श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल की पारी की तारीफ़ करते हुए लिखा था -वेल प्लेड शुभमन गिल. सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ बात नहीं की है सिर्फ दोस्ती के ही चर्चे सुनने को मिलते हैं.
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने 950 दिनों तक पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से आखिरकार नंबर-1 की गद्दी छिन ली है. शुभमन गिल 23 साल की उम्र में दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है. उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं, जिन्होंने साल 2010 में अपनी 38वीं इनिंग में वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. शुभमन गिल ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल तो कर ली लेकिन इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने में वह चूक गए.