Shubhanshu Shukla Space Mission : इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की तारीख एक बार फिर से टल गई है. पहले एक्सियॉम मिशन-4 की लॉन्चिंग 19 जून के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये फैसला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में चल रहे मरम्मत के कार्य को देखते हुए लिया गया है.
Shubhanshu Shukla Space Mission : 22 जून को लांच होगा एक्सियॉम-4 मिशन
एक्सियॉम मिशन-4 की लांचिंग के लिए नई तारीख 22 जून रखी गई है. NASA के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अधिक समय की जरुरत है. अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत स्टेशन की कार्यक्षमता और चालक दल की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. नासा स्पेसेक्स और इसरो का ये मिशन एक्सियॉम-4 निजी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है.
तीसरी बार स्थगित हुई है लांचिग की तारीख
एक्सियॉम-4 मिशन एक खास तरह का मिशन है जो खगोलीय घटना पर रिसर्च करने के साथ ही नीजी यात्रियों का स्पेश टूर करना की दिशा में संभावनाओं केे तलाशेगा. भारत के शुभांश शुक्ला गगनयान मिशन के भी सदस्य है . सुभांशु शुक्ला इस मिशन पर नासा और इसरो दोनो के लिए प्रयोग करेंगे. शुभांशु शुक्ला का इस मिशन में जाा भारतीय अंतरिक्ष मिशन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. सुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारती एस्ट्रोनॉट हैं जो अंतरिक्ष मिशन पर जा रहे हैं.
एक्सियॉम-4 मिशन इससे पहले दो बार स्थगित हो चुका है. इस मिशन में पहले फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक हो रहा था जिस करण इसे स्थगित किया गया और फिर लीक को सफलतापूर्वक ठीक कर लिए गया. फाल्कन रॉकेट में लिक्विड आक्सीजन लीक के बाद 19 जून को इसकी लांचिग की तारीख रखी गई थी. अब ये मिशन 22 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए उड़ान भरेगा.

