Thursday, January 22, 2026

Shrikant Tyagi:रावण दहन करने पर होती है भावना आहत,रावण दहन किया तो करेंगे FIR

गौतबुद्धनगर (NOIDA)

हाल ही में नोयडा में एक हाउसिंग सोसायटी में महिला के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में जेल की हवा खा कर बाहर आये श्रीकांत त्यागी ने एक नया बयान दिया है. जिसने उसे फिर से चर्चा में ला दिया है.

रावण दहन से ब्राह्मणों की भावना होती है आहत..

बेल पर बाहर आये श्रीकांत त्यागी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रावण की शान में खूब कसीदे गढ़े. रावण को महान विद्वान बताते हुए कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा धरती लोक में नहीं था. यहां तक कि भगवान राम ने भी लक्ष्मणजी से कहा था कि जाओ मृत्यु से पहले उनसे कुछ ज्ञान ले लो. ऐसे महान विद्वान का हर साल दहन किया जाता है . इससे ब्रह्मणों की भावना आहत होती है . श्रीकांत ने तो यहां तक कहा कि वो लोग रावण का पुतला दहन करते हैं जिनमें भगवान श्रीराम के एक भी गुण नहीं होते हैं.

रावण दहन करने वालों पर करेंगे FIR

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि जो लोग रावण का दहण करेंगे उनके खिलाफ FIR दर्ज करायेंगे. पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज उठायेंगे और राम लीला कमेटियों को पत्र लिखकर कहेंगे कि रावण का पुतला दहन ना हो बल्कि दुर्योधन और दुशासन का पुतला दहन होना चाहिये.

कौन है श्रीकांत त्यागी?

पिछले साल उत्तर प्रदेश के नोयडा में रहने वाला श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली गलौज करने के मामले में लगभग ढाई महीने जेल की हवा खा कर वापस आया है. हाउसिंग सोसयटी में  महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में यूपी पुलिस ने इसे 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था. लगभग ढाई महीने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर को जमानत पर रिहा कर दिया.

जेल से छूटने के बाद पिछले कुछ दिनों से श्रीकांत त्यागी ने एक बार फिर से इस तरह का बयान देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है.

Latest news

Related news