Thursday, April 24, 2025

Bihar Politics:जीतम राम मांझी के बेटे संतोष सुमन में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया, सीएम को भेजा इस्तीफा

पटना  बिहार में नीतीश कैबिनेट से हम (HAM) पार्टी के  नेता और पूर्व सीएम जीतम राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया है. संतोष सुमन ने आरोप लगाया कि जदयू (JDU) की तरफ से उनकी पार्टी के विलय का प्रस्ताव था ,जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है. संतोष मांझी  का कहना है कि जदयू के साथ सीटों को लेकर तालमेल नहीं होने के कारण इस्तीफा दिया . फिलहाल संतोष मांझी ने अपना इस्तीफा सीएम को भेजा है. राज्यपाल को अभी नहीं सौंपा .महागठबंध मे रहेंगे या नहीं इस पर एक दो दिन में फैसला होगा.

विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश कुमार को झटका

दरअसल संतोष सुमन का ये इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब आने वाले 23 जून को बिहार में देश भर के विपक्षी पाटियों की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक से ठीक पहले संतोष सुमन की ये इस्तीफा नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें –

Jack Dorsey Interview: ट्वीटर के पूर्व बॉस के बयान पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा- कांग्रेस ने कहा “डरपोक तानाशाह”

NDA का रुख करेंगे मांझीं पिता – पुत्र ?

संतोष सुमन ने ये फैसला तब किया जब वो और उनके पिता जीतन राम मांझी आज सुबह 11 बजे बिहार सरकार में वित्तमंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी  विजय चौधरी से मुलाकात करके बाहर निकले .जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. जीतन राम मांझी ने पहले ही लोकसभा चुनाव में हम पार्टी के लिए अलग से  सीटों की मांग कर चुके हैं. ऐसे मे कयास ये लगाये जा रहे है कि जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन NDA का रुख कर सकते हैं.

पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए लिया इस्तीफा देने का फैसला

संतोष सांझी ने सीएम नीतीश को इस्तीफा देने के बाद पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया .जिसमें उन्होने कहा कि गठबंधन से बाहर आने पर फिलहाल कुछ फैसला नहीं लिया है लेकिन पार्टी के अस्तित्व को बचाने  के लिए सरकार से इस्तीफा देने का फैसला किया है.  संतोष सुमन में कहा कि उनपर अपनी पार्टी का जदयू मे विलय का दवाब था

गठबंधन में हमें उचित स्थान नहीं मिला

संतोष सुमन ने ये भी कहा कि 23 जून को होने वाली बैठक के लिए हमें अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है. हमें गठबंधन में वो जगह नहीं मिल रह है जिसके हम हकदार है. हम गठबंधन में रहना चाहते हैं लेकिन हमें महत्व नहीं मिल रहा है. लोक सभा चुनाव के दौरान हम 15 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.  हमारा गठबंधन केवल नीतीश कुमार के साथ है.

ये भी पढ़े  : –

Earthquake: दिल्ली Ncr समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके,1.33 मिनट पर आया झटका

राज्यपाल और गृहमंत्री से मिलना गुनाह नहीं

वहीं संतोष सुमन ने ये  राज्यपाल और गृहमंत्री से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे मिलना गुनाह है क्या.हमारी पार्टी छोटी हैं, हम केवल अपनी  पार्टी की ताकत दिखाना चाहते हैं. हम प पनी पार्टी को विलय करने का दवाब बढ़ गया था , लिए इस्तीफा दे दिया.

आपको बता दे कि संतोष सुमन ने बिहार में अल्पसंख्याक कल्याण विभाग के मंत्री थे. संतोष सुमन ने सीएम को इस्तीफा दे तो दिया है लेकिन सीएम की तऱफ से से राज्यपाल को अब तक नहीं भेजा गया  है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news