Shashi Tharoor -Kharge : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर इन दिनों अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं. अपनी ही पार्टी के नेता उनपर आरोप लगाते नजर आ रहे है. बात यहां मल्लिकार्जुन खरगे की हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे ने आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. इस दौरान कुछ लोगों ने शशि थरुर के द्वारा पीएम मोदी की तारीफ पर सवाल पूछ लिया. इस पर खरगे ने तंज कसते हुए कहा कि – हमारे लिए देश पहले हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी देश से पहले हैं.
Shashi Tharoor -Kharge – बिना नाम लिये साध दिया निशाना
दरअसल खरगे ने ये रियेक्शन हाल ही में शशि थरुर के लिखे उस लेख पर था जिसमें थरुर ने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की थी. खरगे से जब पत्रकारों ने पूछा कि वो शशि थरुर के लेख पर क्या कहैंगे तो खरगे ने ये जवाब दिया.
New Delhi: On Congress MP Shashi Tharoor, Congress National President Mallikarjun Kharge says, “I can’t read English, but his language is very good, that’s why we made him a member of the party’s working committee. But what I want to say is that all of us, the entire opposition,… pic.twitter.com/tDtVitmXmk
— IANS (@ians_india) June 25, 2025
अब शशि थरुर की तरफ से भी पार्टी अध्यक्ष खरगे के बयान पर रियेक्शन आया है. थरुर ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन अपने अंदाज में इशारों इशारों मे बड़ी बात कह दी है. थरुर ने अपनी भाषायी कलाकारी दिखाते हुए शायराना अंजाद में लिखा है- उड़ने की इजाजत मत मांगो, पंख तुम्हारे अपने हैं और आसमान किसी का नहीं है.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 25, 2025
क्या थरुर छोड़ेंगे कांग्रेस पार्टी ?
माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने अपने एक्स पोस्ट से पार्टी अध्यक्ष खरगे समेत कांग्रेस नेतृत्व को जवाब दिया है. उन्होने इशारों इशारों में कह दिया है कि अपनी राय रखने के लिए वो किसी की इजाजत की मोहताज नहीं हैं. जानकार मान रहे हैं कि शशि थरूर का ये रुख कांग्रेस नेतृत्व के लिए साफ संकेत है कि वो किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. इससे पहले थरुर जयराम रमेश, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी कई बार ऐसे ही अपने खास अंदाज में जवाब दे चुके हैं.
शशि थरुर ने अंग्रेजी अखबार द हिंदु में लिखा था लेख
शशि थरुर ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू के लिए एक लेख लिखा था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व कौशल की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने लिखा – “पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल स्टेज पर भारत के लिए एक बड़ी धरोहर हैं.”
थरुर के इस लेख ने कांग्रेस नेतृत्व को असहज कर दिया और अब इसी लेख के बारे मे जब पत्रकरों ने खरगे से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा मोदी परस्त होने का आरोप लगा दिया. खरगे ने बिना नाम लिये कहा कि – कुछ लोगों के लिए मोदी देश से भी पहले हैं.