Monday, July 7, 2025

करण के शो में Saif Ali Khan पर बरस पड़ी शर्मिला टैगोर, जानिए वजह

- Advertisement -

मुंबई: कॉफी विद करण एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया. इस बार के शो में सैफ अली खान के बारे में चर्चा हो रही है. दीपिका और रणबीर वाला एपिसोड काफी ट्रोल किया गया था. Saif Ali Khan और करण जौहर का रीसेंट एपिसोड ट्रोल किया जा रहा है. इस एपिसोड में शर्मिला टैगोर ने हिंदी के दो आसान से शब्द बोले. जिसका मतलब न तो सैफ समझ पाए और न ही करण. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

koffee with karan season 8: Saif Ali Khan
                                                    koffee with karan season 8: Saif Ali Khan

 

पुत्र मोह का मतलब नहीं समझ पाए Saif Ali Khan

कॉफी विद करण सीजन 8 में सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ पहुंचे थे. बातचीत के बीच करण ने बताया कि उन्होंने सोहा से पूछा था कि क्या वह अपनी मां की चहीती हैं. इस बात पर सोहा बोलीं कि वह मानना चाहती हैं पर ऐसा नहीं है क्योंकि सैफ उनके ज्यादा चहेते हैं, वह उन्हें ज्यादा प्यार करती हैं. करण बोले, इस मां-बेटे के रिश्ते में कुछ तो है. तभी शर्मिला ने दो हिंदी शब्द बोले – ‘पुत्र मोह’. इस सब्द का मतलब सैफ अली खान नहीं समझ पाए.

ये भी पढ़ें: Ayodhya पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी के दौरे से पहले लिया तैयारियों का…

सैफ चौंककर बोले क्या तो शर्मिला ने दोहराया- पुत्र मोह… बंगाली? शर्मिला ने उन्हें घूरकर कहा, एक्सक्यूज मी तुम हिंदी एक्टर हो. शर्मिला ने दोनों शब्दों को अलग-अलग करके समझाने की कोशिश की तो करण और सैफ पुत्र का मतलब बेटा समझ गए लेकिन मोह का मतलब नहीं समझ पाए.

करण और Saif Ali Khan दोनों को नहीं पता थे मतलब

शर्मिला ने सैफ से पूछा, मोह का मतलब? सैफ बोले- जैसे गुलमोहर वैसे पुत्र मोहर का क्या मतलब है. इस पर करण भी बोले, पुत्र मोहर क्या है? शर्मिला को गुस्सा आया और बोलीं- मोहर नहीं मोह. उसके बाद सैफ ने मोह का मतलब बताया मेरा और पुत्र मोह का मतलब मेरा बेटा . करण को भी लगा कि यही मतलब होता है. सैफ ने फिर से कहा कि बंगाली में पुत्र मोह का मतलब- मेरा बेटा होता है.

शर्मिला टैगोर ने बताया मतलब

सैफ ने फिर पूछा, पुत्र मोह का क्या मतलब है? इस पर शर्मिला ने बताया, मोह का मतलब अटैचमेंट. इस पर सैफ बोले- मोह, मोह माया. इसके बाद करण और सैफ को समझ आया कि शर्मिला ने क्या बोला था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news