Sex Racket in Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्हाट्सएप का उपयोग करके जिस्मफरोशी के व्यापार का धंधा चला रहा था. उसके मोबाइल फोन में कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बरामद हुई हैं. पुलिस उस पर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर किया सेक्स रैकेट का खुलासा
पुलिस के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि आरोपी बाबुल शेख और उसका साथी अनूप व्हाट्सएप के माध्यम से वेश्यावृत्ति का रैकेट चला रहे थे. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया. एक पुलिसकर्मी ने बाबुल शेख से संपर्क किया जिसके बाद शेख फंस गया. उसने नकली ग्राहक के पास कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें भेजी और उनके रेट भी बताए. एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की. शुक्रवार रात एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर शेख को फोन किया था और दोनों के बीच सौदा हुआ था.
पूछताछ में आरोपी बाबुल शेख ने बताया
बाबूल शेख ने एक महिला के लिए 8000 रुपए की मांग की थी. उसने नकली ग्राहक को गुरुग्राम के पुराने रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में पहुंचने के लिए कहा, जहां एक अन्य पुलिस टीम तैनात की गई थी.आरोपी दो महिलाओं के साथ कार से होटल पहुंचा था और उसने नकली ग्राहक से फीस ले ली थी.इसके तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी बाबूल शेख को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से वह पैसे भी जब्त किए जो ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी ने उसे दिए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि अनूप के साथ मिलकर वह सेक्स रैकेट चलाता था.
ये भी पढ़ें: अमेठी से टिकट ना मिलने पर, Robert Vadra ने फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या लिखा है पोस्ट में
गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे मिली जानकारी के आधार पर दूसरे आरोपी अनूप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में बाबुल शेख ने इस रैकेट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं.