पटना : राजधानी पटना में एक सनसनीखेज (CRPF JAWAN )मामला सामने आया है. दरअसल ये एक ऐसा मामला है (CRPF JAWAN) जिसे जानकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाए. मामला प्रेम और प्रेम से जुड़े धोखे का है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला सीतमढ़ी जिले के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े का है. सीतामढी जिले के रहने वाले युवक (CRPF JAWAN) का प्राइवेट पार्ट उसकी प्रेमिका ने ही काट डाला. वो भी इसलिए क्योंकि प्रेमी की शादी कहीं और होने वाली थी . लड़की अपने प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने की खबर से नाराज थी, वो खुद उससे शादी करना चाहती थी. प्रेमी सीआरपीएफ का जवान है जो छत्तीसगढ़ में पोस्टेड है. प्रेमिका ने उसे तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर धोखे से अपने पास बुलाया, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की इसी दौरान उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला.
#Patna #CRPF
पटना में एक प्रेमिका ने काटा अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट , सुनिये उसकी दास्तान pic.twitter.com/znsZhm1e6M— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 9, 2023
CRPF JAWAN के साथ विवाद के बाद प्रेमिका ने उठाया घातक कदम
सूरज भूषण कुमार नाम का शख्स सीआरपीएफ में जवान जवान है जो इस वक्त छत्तीसगढ़ में पोस्टेड है. सूरज भूषण कुमार ने खुद बताया कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने पटना के एग्जिबिशन रोड के एक होटल में आया था. जहां सूरज की प्रेमिका से इस बात को लेकर विवाद हो गया कि उसके रहते वो किसी दूसरे से शादी कैसे कर सकता है.
सूरज की 30 जून को किसी और लड़की से शादी होने वाली है. ये जानकर उसकी गर्लफ्रेंड नाराज थी और उसने अपने प्रेमी को होटल में मिलने के लिए बुलाया. बातचीत के क्रम में उसने सूरज से शादी करने के लिए कहा. सूरज के अनुसार प्रेमिका ने उससे कोर्ट मैरिज करने को कहा. प्रेमिका किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी. प्रेमिका ने सुरज को कहा कि जब उन दोनों के आसप में संबंध है तो वो किसी और से शादी कैसे कर सकती है. किसी और से शादी ककरने पर अपना जीवन बर्बाद नहीं करना चाहती है. सूरज की शादी कहीं और हो गई तो उसे भी कहीं और शादी करनी पड़ेगी. जिसके बाद उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा. इस बहस के बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और प्रेमिका ने गुस्से में आकर सूरज का प्राइवेट पार्टी अलग कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार सूरज का 60% प्राइवेट पार्ट कट चुका है. पटना के पीएमसीएच में सूरज का इलाज चल रहा है.