South Delhi Triple Murder : देश की राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया है. साउथ दिल्ली में एक ही घर से तीन लोगों की लाशों बरामद हुई हैं. जिसके बाद पूर् इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके की घटी है, जहां बुधवार को एक ही घर से तीन लाशें मिली हैं.
दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर
खरक गांव का मामला, पुलिस अधिकारी मौके पर
शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया
घर मे मिली तीन लाशें, महिला की मुह बांध कर हत्या
फर्श पर एक शख्स का शव खून से लत पथ पड़ा है pic.twitter.com/O3m0pqCCvm— Navin Nischal (@nischalnavin2) August 20, 2025
South Delhi Triple Murder : मैदानगढ़ी इलाके में हुई वारदात
ये लाशें एक खरक गांव के एक मकान से मिली हैं. तीन लाशों में से एक लाश महिला की है तो दो लाशें पुरुषों की हैं. जानकारी के मुताबिक महिला के मुंह पर कपड़ा बंधा है और दोनों पुरुषों की लाश खून से लथपथ थीं. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कपड़े से मुंह दबाकर की गई होगी, वहीं दोनों पुरुषों पर हथियार से हमला किया गया होगा. पुलिस फिलहाल घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना की जानकारी थोडी देर पहले ही सामने आई है. हत्या के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं हैं. पुलिस ने तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.बताया जा रहा है कि लाशें माता पिता और उसके बेटे की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है…