Thursday, October 23, 2025

बिहार दौरे के बीच अमित शाह की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसी अनजान कार

- Advertisement -

Amit Shah Security Breach :   गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के दौरे पर हैं. गृहमंत्री शाह 26 सितंबर यानी शुक्रवार से बिहार के दौरे पर हैं.शनिवार को उनकी सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला समाने आया. घटना उस समय हुई जब उनके काफिले में एक अज्ञात कार घुस आई. हलांकि सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और हालात को संभाला.

Amit Shah Security Breach : अंजान कार कारकेड में घुसी 

दरअसल बिहार दौरे पर आये गृहमंत्री शाह शुक्रवार को दिन भर के कार्यक्रम के बाद रात्रि में पटना में ही विश्राम कर रहे थे. शनिवार सुबह वो पटना से समस्तीपुर के सराय रंजन जाने के लिए निकले थे. उनकी गाडियों का काफिला पटना एयरपोर्ट के करीब पहुंचा ही था कि अचानक सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि एक अज्ञात वाहन उनके कारकेड में घुस आया है. अंजान कार को गृहमंत्री के काफिले में घुसा देख सुरक्षाबलों के हाथ-पैर फूल गए. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी मिली चीख चिल्लाहट मच गई.फिर सुरक्षा गार्ड्स ने तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए उस गाड़ी को साइड में रोका और गृहमंत्री का काफिला वहां से निकल कर एयरपोर्ट पहुंचा.

समस्‍तीपुर में अमित शाह की बैठक

 गृहमंत्री अमित शाह का ये बिहार दौरा आगामी विधानसभा चुनवा को लेकर काफी अहम है. चुनाव प्रबंधन के मास्टर माने जाने वाले अमित शाह इस समय बिहार में अपनी पार्टी के कार्यककर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए गुरुमंत्र दे रहे हैं. शुक्रवार को भी शाह ने जमीन पर काम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी और आज भी समस्तपुर  में क्षेत्रिय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. समस्तीपुर के सरायरंजन के इंजीनियरिंग कॉलेज में ये बैठक हो रही है.

अमित शाह का मार्गदर्शन हर कार्यकर्ता को मिलना चाहिये- विजय सिन्हा

गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर प्रदेश के डिप्‍टी सीएम विजय सिन्‍हा ने कहा कि “केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आते रहते हैं. चुनावी साल है, ऐसे में उनका (अमित शाह) मार्गदर्शन हर कार्यकर्ता को चाहिए, ताकि वे NDA की फिर से सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकें. उनका गाइडेंस बिहार में जंगलराज को रोकने और इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है, ताकि बिहार फिर से अराजकता का शिकार न हो.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news