Monday, January 26, 2026

गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील दिल्ली, 3000 कैमरे से लैश 10 हजार पुलिसकर्मी निगरानी में तैनात

Republic Day Sesurity : भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस पर विश्व  के समाने अपने शौर्य के प्रदर्शन के लिए तैयार है. इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में कर्यव्य पथ पर सैन्य प्रदर्शन के साथ- साथ 30 झांकियां निकाली जायेंगी, जो विश्व में भारत का सामरिक और राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन होगा. इस बार समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मौजूद रहैंगे.

Republic Day Sesurity के लिए 3000 हजार कैमरे से निगरानी

अमेरिका के साथ तनातनी और वैश्विक हालात को देखते हुए यूरोपियन यूनियन के दो वरिष्ठ प्रतिनिधियों के भारत के गणतंत्र दिवस मेम मौजूद होना बेहद खास है. विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा और गणतंत्र दिवस समारोह के निर्विध्न समापन के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारियां की हैं.  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कड़े सुरक्षा इंतजाम के लिए बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है. 3 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरो लगाये गये है जिनमें  फेसियल रिकग्निशन सिस्टम और एआई-सपोर्टेड स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

निगरानी के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात  

राजधानी में मल्टी-लेयर सुरक्षा के लिए कैमरों के साथ-साथ क्वीक रिस्सांस के लिए 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ये पुलिसकर्मी एआई तकनीक से लैश स्मार्ट ग्लासेस और सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा में तैनात हैं.

परेड मार्ग और अन्य रास्तों पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने प्रोटोकॉल लागू किये हैं, जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि  “गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं.”

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  देवेश कुमार महला के मुताबिक सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियो  विशेष ट्रेनिंग दे गई है, जिसमें डिप्लॉयमेंट प्लानिंग, पॉइंट-वाइज ब्रीफिंग और किसी इमरजेंसी की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी के बारे में एलर्ट रहने के लिए कहा गया है.इसके लिए रिहर्सल भी कराई गई है. सुरक्षा में चूक ना हो इसलिए परेड मार्ग के लिए निर्धारित रास्तों पर वीडियो एनालिटिक्स और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS)  वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

वीडियो मॉनिटर के लिए बनाये गये 30 कंट्रोल रुम

रास्तों और खास प्वाइंट पर तैनात कैमरे से आने वाली फीड को मॉनिटर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने 30 से अधिक कंट्रोल रूम बनाए हैं, जहां 24 घंटे  करीब 150 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को फेस रिकग्नेशन और वीडियो निगरानी के लिए एआई स्मार्ट ग्लास भी दिए गए हैं ताकि फील्ड मे तैनात पुलिसकर्मी रियल टाइम में किसी भी स्थिति पर नजर रख सके और जरुरत पड़ने पर कार्रवाई कर सकें. पुलिस के मुताबिक इन आधुनिक उपकरणों से अपराधियो की पहचान आसान होगी.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में निगरानी बढ़ाई गई

मल्टी लेवल सुक्योरिटी के लिए पूरे शहर मे जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. बस अड्डो रेसले स्टेशनों , बाजारों आदि जगहो पर फेस रिकग्नेशन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.

Latest news

Related news