SC Hearing on Doctor Rape Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है . सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने आज इस मामले में अब तक की गई जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कार कॉलेज में हुए इस जघन्य दुष्कर्म और हत्या के मामले में स्वतह संज्ञान लिया है और जांच के संबंध में राज्य सरकार से लेकर सीबीआई को कई निर्देश दिये हैं.
SC Hearing on Doctor Rape Case में सीबीआई ने सौपीं स्टेटस रिपोर्ट
आरजी कर अस्पताल हुए अपराध को लेकर सीबीआई ने अपनी में कहा कि – क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है. इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा- कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है. जांच में ऐसी लापरवाही अपने 30 साल के करियर में नहीं देखी.
जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि में अस्पतालों की स्थिति जानता हूं. जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीनार था तो मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं . हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं, जिसमें डॉक्टरों ने कहा है कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव है। 48 या 36 घंटे की ड्यूटी अच्छी नहीं है. हम इसे आज अपने आदेश में जोड़ देंगे.
काम पर लौटें डॉक्टर्स,नहीं तो ठप हो जाएगा पब्लिक हेल्थ सिस्टम – सुप्रीम कोर्ट
जघन्य दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशभर में चल रहे डाक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर शीर्ष अदालत ने सुनावई के दौरान काम पर लौट आने के लिए कहा. कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर काम पर लौटें नहीं तो देश भर कि चिकित्सा व्यवस्था ठप्प हो जायेगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेडिकल एसोसियेशन के जरिये डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय टास्क फोर्स सभी संबंधित हितधारकों की बात सुनेगा.
सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता आरजीकर कॉलेज में हुई रेप और हत्या के मामले और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के क्रूरता और राज्य सरकार के ढीले रवैये को लेकर आ रही शिकायतों के बाद खुद मामले में संज्ञान लिया है और अब यहा चल रही जांच और कार्रवाईयों पर नजर रख रही है. सुप्रीम कोर्ट मे जहां पश्चिंम बंगाल सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल केस लड़ रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार की तरफ से 5 वकील इस केस मे पैरवी कर रहे हैं.
कोर्ट में डाक्टरों की तऱफ से सभी बात रखी गई. नागपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शीर्ष कोर्ट को बताया कि कोलकाता आरजी कर कालेज मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने नागपुर एम्स के डाक्टरों को आश्वसन दिया कि वो का मपर लौटे , काम पर लौटन के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.
कोर्ट ने विरोध प्रदरशन कर रहे डाक्टरों से ये भी पूछा कि अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो देश का पब्लिक स्वास्थ्य सिस्टम कैसे चलेगा ?