Tuesday, August 5, 2025

सत्येंद्र जैन पर नये केस की तैयारी, एक दिन पहले ही सीबीआई ने बंद किया था सबूतों के अभाव में भ्रष्टाचार का केस

- Advertisement -

Satyendra Jain New Case : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंदर जैन पर अब नये लगाने की तैयारी हो रही है. सत्येंद्र जैन को 4 अगस्त को ही CBI ने 2019 के PWD भर्ती मे घोटाला करने के आरोपों से बरी किया था और एक दिन बाद ही आज दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने  लोकनायक जय प्रकाश  अस्पताल (LNJP) में हुए निर्माण में घोटाले की जांच को लेकर उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी है. ये निर्माण कार्य सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान हुआ था.

Satyendra Jain New Case:एलएनजेपी अस्पताल में निर्माण

दस्तावेजों के मुताबिक दिल्ली में मौजूद लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) के बिल्डिंग में  नवंबर 2020 में  एक ब्लॉक का निर्माण का काम शुरू हुआ. शुरु में इस निर्माण के लिए 465 करोड़ का बजट रखा गया था जो बाद  में बढ़कर 1139 करोड़ रुपए हो गया. बताया गया कि निर्माण कार्य मे देरी के कारण लागत में 244 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

इस मामले पर जांच के लिए उपराज्यपाल ने एक जांच कमिटी बिठाई गई. कमिटी ने नई बिल्डिंग के ब्लॉक में अतिरिक्त 670 करोड़ लगने पर सवाल उठाया. जांच के दौरान समिति को प्रक्रियागत उल्लंघन, एक ठेकेदार के पक्ष में टेंडर देने और उसपर PWD की मेहरबानी को लेकर कोई सवाल नहीं उठाने के मामले की कमिटी ने जांच की.

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के  द्वारा गठित समिति ने पाया कि प्रक्रियागत कमियों और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण बिल्डिंग परियोजना के लागत में बढोतरी हुई और 465 करोड़ का बजट 1139 करोड़ का हो गया.

अब दिल्ली की बीजेपी सरकार के  पीडब्लूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस संबंध में आई रिपोर्ट को उपराज्यपाल को सौंप दिया गया है. अब उपराज्यपाल तय करेंगे कि इस मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से कराना है या किसी दूसरी एजेंसी से.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news