Satyapal Malik Died : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का आज मंगलवार को दिल्ली के राम मोहनर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और आरएमएल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 79 साल के मलिक ने मंगलवार को राममनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर 1 बजे आखिरी सांस ली. किडनी की बीमारी के कारण उन्हें 11 मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की जानकारी उन्हीके ट्वीटर हैंडल पर साझा की गई है.
पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें।#satyapalmalik
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) August 5, 2025
Satyapal Malik Died : कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक
सत्यपाल मलिक 2018 अगस्त से 2019 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे. केंद्र सरकार ने उनके राज्यपाल रहने के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किया था और ज्म्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म करके उसे दो केंद्र शासित राज्यों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. ये एक संयोग ही है कि आज आज जब जम्मू कश्मीर राज्य में धारा 370 हटने की छठी वर्षगांठ मनाई जा रही है, उसी दिन उस समय राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने आखिरी सांस ली.
सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर से पहले बिहार के भी राज्यपाल रह चुके थे. बिहार में वो अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक राज्यपाल रहे. बिहार के राज्यपाल रहते हुए उन्हें उडीसा के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभाल दिया गया.
सबसे ज्यादा चर्चा मे कब आये मलिक ?
सत्यपाल मलिक सबसे अधिक चर्चा में तब आये जब वो जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे और उनके राज्यपाल रहने के दौरान ही पुलवामा अटैक हुआ. जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले के बाद राज्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके कहने के बावजूद सेना के जवानों की सुरक्षा में कोताही की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा सुरक्षा मांगने के बावजूद सुरक्षा मुहैय्या नहीं कराई गई. अगर सुरक्षा दी गई होती को पुलवामा का हमला नाकाम किया जा सकता था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी उदासीनता का संगीन आरोप लगाया था. इस घटना के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के पद से हटा दिया गया था.
“Narendra Modi is a very ill-informed person.”
Satyapal Malik opens up to Karan Thapar on what really happened in Pulwama – including the PM’s instructions to not speak about lapses – in this explosive interview.
Full video here: https://t.co/47ENX7WzM2 pic.twitter.com/xVrt2P2wom
— The Wire (@thewire_in) April 14, 2023