शुक्रवार को जेल से रिहा हुए आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की Sanjay Singh meet Akhilesh Yadav. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह ने यूपी में समाजवादी पार्टी के समर्थन का एलान किया.
अखिलेश यादव ने कहा आप को धन्यवाद
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “ये चुनाव सामान्य परिस्थितियों में नहीं हो रहा है, मैं जब दिल्ली गया था, सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बड़ी रैली हुई, वहां मैंने कहा कि चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ गलत हो रहा है, इस तरह के झूठे आरोप और गिरफ्तारी तो प्रधानी के चुनाव में देखते थे. मैं AAP का,(संजय सिंह) का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं इस लड़ाई में साथ देने के लिए.”
ये चुनाव सामान्य परिस्थितियों में नहीं हो रहा है, मैं जब दिल्ली गया था, CM @ArvindKejriwal जी के समर्थन में बड़ी Rally हुई, वहां मैंने कहा कि चुने हुए State Head के साथ गलत हो रहा है, इस तरह के झूठे आरोप और गिरफ्तारी तो प्रधानी के चुनाव में देखते थे।
मैं AAP का, @SanjayAzadSln… pic.twitter.com/dhByknabFN
— AAP (@AamAadmiParty) April 12, 2024
2024 का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है-संजय सिंह
वहीं AAP के सांसद संजय सिंह ने बताया कि आज अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात की, उनका हाल चाल लिया. इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी को दिए अपने समर्थन पर कहा, “2024 का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. ये भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. बाबा साहब के संविधान को बचाने का चुनाव है. समाज के वंचित पिछड़े और शोषित लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं, नौजवानों को बेरोजगारी के दलदल में ढकेला जा रहा है, लोगों को महंगाई की चपेट में लिया जा रहा है ये उससे बचाने का चुनाव है. ये चुनाव एक तानाशाह हुकूमत के खिलाफ लोगों को लामबंद करने का भी चुनाव है.”
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “Operation Lotus is underway; one of our ministers, on whom ED conducted raids, was pressured to resign. I would like to thank Akhilesh Yadav and his party for their support in these times. The (Lok Sabha) elections of 2024 are not ordinary… pic.twitter.com/3hpPG9BtnF
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि “दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चल रहा है; हमारे एक मंत्री, जिन पर ईडी ने छापे मारे थे, पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला गया था. मैं ऐसे समय में समर्थन के लिए अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि, “हम लोकतंत्र को बचाने के लिए, तानाशाही को खत्म करने के लिए बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं. यूपी में हमारे सभी कैडर, हमारी ताकत का इस्तेमाल (समाजवादी पार्टी) को समर्थन देने के लिए किया जाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया की वो यूपी में कोई सीट नहीं मांग रहे है. वो बिना शर्त अपने इंडिया गठबंधन के साथी को जिताने की कोशिश करेंगे.