दिल्ली
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक जल्दी ही अपना एक टॉकशो लेकर आने वाले हैं.इसका एक पोस्टर सामने आया है. जब से ये पोस्टर सामने आया है , सोशल मीडिया पर छाया हुआ है क्योंकि सानिया शोएब के प्रशंसक जानते हैं कि इन दिनों दोनों स्टॉर के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है. तलाक की इन खबरों के बीच जब से ये पोस्टर सामने आया है सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बना हुआ है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि जल्द ही पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एक टॉक-शो आयेगा जिसे सानिया और शोएब दोनो मिलकर होस्ट करेंगे. ये शो पाकिस्तानी चैनल उर्दूक्लिक्स पर प्रसारित होगा.पोस्ट के साथ सानिया मिर्जा ने लिखा है ‘द मिर्जा मलिक शो बहुत जल्द केवल उर्दूफ्लिक्स पर’
जब से खबर साने आई है सानिया शोएब के प्रशंसक प्यार वाले इमोजी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Ck3Y45HIkGt/
दरअसल जब से भारतीय टेनिस सेंसेशन सानिया और पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें सामने आई थी जब से उनके प्रशंसक निराश नजर आ रहे थे. जासे ही ये खबर सामने आई है लोग खुश हैं.
बते दें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक की शादी 2010 में हैदराबाद मे हुई थी. शादी के बाद से सानिया पाकिस्तान मे रह रही हैं. सानिया और शोएब मलिक का एक बेटा है-इज़हान मिर्जा मलिक, जिसकी तस्वीर सानिया अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.
बाहरहाल टॉक शो की बात सामने आने से उनके प्रशंसक तो खुश है लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ है कि दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लिया है नहीं. पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे हैं कि तलाक की खबर कहीं पब्लिसिटी के लिए तो नहीं की गई