Saturday, January 17, 2026

NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज भी CBI के सामने नहीं हुए पेश,व्यकितगत कारणों का दिया हवाला

मुंबई

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सीबीआई ने समन कर आज पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन आज समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) सीबीआई के सामने हाजिर नही हुए.

सीबीआई ने तीसरी बार किया था सम्मन जारी

CBI ने तीसरी बार सम्मन कर आज वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था.समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने बताया की  समीर वानखेड़े आज CBI दफ्तर नही जाएंगे. कुछ व्यक्तिगत कारण है जिनकी वजह से समीर वानखेड़े सीबीआई दफ्तर नहीं जा पायेंगे .

समीर वानखेड़े ने सीबीआई के अधिकारी से संपर्क कर के आज की पीछ ताछ के ना आने के बारे मे जानकारी दी,साथ ही आने के लए अगली तारिख के बारे में पूछा.

यानी अब एक बार फिर से सीबीआई नई तारीख पर समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए बुलायेगी.

ये भी पढ़ें: –

Azam Khan acquitted: हेट स्पीच मामले में बरी हुए एसपी नेता आज़म खान, इसी मामले में गई थी विधायकी

 

Latest news

Related news