Wednesday, July 2, 2025

Samajvadi Party लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,मैनपुरी से डिंपल तो बदायूं से धर्मेंद्र याद को मिला टिकट

- Advertisement -

लखनऊ  :  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी  Samajvadi Party ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. 16 लोगों की लिस्ट में यादव परिवार से तीन नाम हैं- डिंपल यादव यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव .

Samajvadi Party की लिस्ट में जातीय समीकरण 

समाजवादी पार्टी (SP ) की पहली लिस्ट में जो 16 नाम हैं उनमें एक मुस्लिम, एक दलित, एक टंडन, एक खत्री और 11 ओबीसी समाज के उम्मीदवार हैं. इस में यादव परिवार के तीन लोग शामिल हैं. 11 ओबीसी उम्मीदवारों में 1 निषाद, 1 पाल समुदाय, 2 शाक्य, 3 यादव, 4 कुर्मी  समुदाय से हैं. अयोध्या के सामान्य सीट पर सपा ने एक दलित उम्मीदवारा को उतारने का ऐलान किया है. एटा और फरुर्खाबाद से शाक्य बिरादरी को टिकट दिया है.

सपा ने कांग्रेस को 11 सीट देने की पेशकश की थी

इंडिया गठबंधन (INDIA ALLIANCE)  में इस समय भले ही सीटों के बंटबारे में कोई फैसला ना हुआ हो लेकिन पार्टियां अपने स्तर पर खुद ही सीटों का बंटवारा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि प्रददेश की सबी लोकसभा सीट पर TMC अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं उत्तक प्रदेश में भी  समाजवादी पार्टी ने 80 मे से केवल 11 सीट कांग्रेस को ऑफर किया जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया. वहीं सपा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (जयंत चौधरी)  को  7 सीटें देने की बात कही है. इस तरह से सपा ने गठबंधन के साथियों को  ये बता दिया है कि वही प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए अपनी जगह को बनाये रखने के लिए वो सीटों का बंटबारा अपने हिसाब से बी करेगी.

‘केंद्र की कुर्सी यूपी से होकर जाती है’

देश भर के सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और यहां लोक सभा की 80 सीटों हैं.जो देश भर में सबसे ज्यादा हैं. राजनीतिक हल्कों में ये कहा जाता है कि प्रदेश में जिस पार्टी की जात होगी, केंद्र का सरकार बनाने में उशका उतना बड़ा योगदान होगा.

य़े भी पढ़ें:-Rahul Gandhi: नीतीश कुमार पर चुटकुला सुना कसा तंज, कहा-दबाव में पाला बदलते है आपके सीएम

 समाजवादी पार्टी ने किसे कहां से दिया टिकट

– मैनपुरी से डिंपल यादव

-बदायूं से धर्मेंद्र यादव

-लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा

-धौरहरा से आनंद भदौरिया

-एटा से देवेश शाक्य

-उन्नाव से अनु टंडन

-संभल से शाफिकुर रहमान बर्क

-अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा

-फिरोजाबाद से अक्षय यादव

–खीरी से उत्कर्ष वर्मा

-फैजाबाद से अवधेश प्रसाद

-फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य

-अकबरपुर से राजारमपाल

-बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल

-बस्ती से राम प्रसाद चौधरी

-गोरखपुर से काजल निषाद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news