Sahara Refund: शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा आज और मजबूत हुआ है.केंद्र सरकार ने सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस दिलाने की जिम्मेदारी उठाई है. जिसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की गई. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले निवेशकों के खाते में सरकार ने निवेश की रकम वापस भेजने की शुरुआत कर दी है.
2.5 लाख निवेशकों का पैसा किया वापस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी दी कि सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलना शुरू हो गया है. अभी तक 2.5 लाख छोटे निवेशकों को उनका पैसा लौटाया जा चुका है. जो 241 करोड़ रुपये थे. अब इसी पोर्टल के जरिये बाकी लोगों को भी उनके निवेश की राशि लौटाई जाएगी.
सरकार ने जब सहारा निवेशकों के पैसे वापस करने की कमान अपने हाथ में ली थी. तब उन्होंने रिफंड पोर्टल की शुरुआत करके सभी निवेशकों को उस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा था. पोर्टल पर करीब डेढ़ करोड़ निवेशकों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे. अब निवेशकों को किस्तों में उनका पैसा लौटाया जा रहा है.
Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
जिन भी सहारा निवेशकों ने अभी भी रिफंड के लिए आवेदन नहीं किया है वे Registration कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को CRCL -सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Aadhar Number से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिससे download करना होगा.
फॉर्म भरने के बाद उसे स्कैन करवाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
इसके बाद अपने निवेश संख्या दर्ज करें.
आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के सत्यापन के बाद 45 दिनों में बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.