Tuesday, May 7, 2024

#Umesh Pal Murder Case: गर्लफ्रेंड के चक्कर में STF के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी Saddam,खोले Atiq Ahmad के कई राज

दिल्ली :  उमेश पाल हत्या कांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम Saddam आखिरकार 8 महीने बाद UP STF के हत्थे चढ़ गया है. उसे यूपी STF ने दिल्ली के मालवीय नगर से गुरुवार को देर रात पकड़ा.अशरफ अहमद का साला समाद उर्फ सद्दाम Saddam  उमेश पाल की हत्या के बाद दुबई भाग गया था,उसे ढ़ूंढने के लिए UP STF ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था.

चार लड़कियों के साथ संपर्क में था Saddam

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के मुताबिक सद्दाम Saddam के मूवमेंट पर लगातार पुलिस की नजर थी. सद्दाम चार लड़कियों के साथ संपर्क में था. इनमें से दो लड़की प्रयागराज , एक बरेली और एक दिल्ली से थी. पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन दक्षिण दिल्ली की आ रही थी. फिर वो दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में नजर आया.

पता चला कि वो मालवीय नगर में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आया था और अपना हुलिया बदल कर रह रहा था. पुख्ता जानकारी मिलने पर यूपी एसटीएफ की बरेली टीम ने रात 2 बजे मौके पर धावा बोला और उसे एक डीडीए फ्लैट से गिरफ्तार किया.

24 फरवरी 2023 को हुई Umesh Pal की हत्या

फरवरी 2023 को उमेश पाल के घर के सामने हत्या ही उसकी हत्या की  घटना को अंजाम दिया गया था. इस हत्या की साजिश रचने का आरोप यूपी के माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर था. कहा गया था कि उमेश पाल की हत्या इन दोनों माफिया सरगानओं ने जेल में बेठकर रची और हत्या की घटना को अतीक के बेटे असद ने अपने कुछ करीबियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इन करीबियों में अशरफ का साला अब्दुल समाद उर्फ सद्दाम भी शामिल था.

हत्या की घटना के बाद सद्दाम देश से बाहर भाग गया. पुलिस को खबर थी कि वो दुबई भाग गया है. उमेश पाल की हत्या के करीब 8 महीने बाद वो एक बार फिर से देश वापस लौटा .एसटीएफ लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रख रही थी.

सद्दाम की गिरफ्तारी से खुलैंगे अतीक के काले धंधों के राज ?

सद्दाम अतीक अहमद के गैंग का एक सक्रिय और बेहद करीबी मेंबर था. सद्दाम ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक अतीक अहमद के पैसों की लेन देन का पूरा हिसाब सद्दाम के पास ही रहता था. यूपी एसटीएफ को उम्मीद है कि सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल की हत्या से जुड़े राज और अतीक अहमद के काले धंधों के बारे में महत्पवुर्ण जानकारी मिल सकती है.

Latest news

Related news