संवाददता मिथिलेश कुमार, रोहतास: बीते दिनों रोहतास (Rohtas) जिले के नोखा थानाक्षेत्र अंतर्गत खराडी नहर पुल के समीप एक युवक के साथ मारपीट कर बाइक लूटने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Rohtas: चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है
मामले में गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नोखा थानाक्षेत्र अंतर्गत खराडी नहर पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर नोखा थाने में FIR दर्ज की गई और छापेमारी के क्रम में बाइक की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: कांग्रेस के बाद बीजेपी को सताने लगा टूट का डर, विधायकों…
दो मोटरसाईकिल और तीन मोबाईल भी बरामद किए गए
उन्होंने बताया कि इस अपराध में शामिल तीन आरोपियों को अगरेर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक युवक को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सोनू कुमार उर्फ राजा, निर्मल कुमार उर्फ भोला, साहेब कुमार और ऋषिकेश कुमार उर्फ राजा शामिल है. वहीं इनके पास से दो मोटरसाईकिल और तीन मोबाईल भी बरामद किए गए हैं.