संवाददाता मिथिलेश कुमार,रोहतास : जहर पीने से एक युवक की इलाज के दौरान रोहतास (Rohtas) जिले के जमुहार स्थित एनएमसीएच में मौत हो गई. मृत युवक औरंगाबाद जिले के नवीनगर के लव कुमार शर्मा के रूप में हुई है. रोहतास जिला के डिहरी मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है.

ये भी पढ़ें: Hit And Run New Law: अभी नहीं थमा है नए कानून का बवाल, 17 जनवरी से हड़ताल पर जाएंगे ट्रक मालिक
Rohtas: इलाज के दौरान युवक की मौत
आपको बता दें कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि जहर खा लेने के बाद लव शर्मा की हालत बिगड़ने लगी . इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद रोहतास जिला के जमुहार एनएमसीएच लाया गया जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.