संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: रोहतास (Rohtas) जिले के काराकाट जमुआं टोला में बेखौफ अपराधियों ने किसान को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रोहतास जिला के काराकाट थानाक्षेत्र के जमुआं टोला गाँव की बताई गई है. मृतक किसान हृदयानंद पांडेय बताएं गए हैं.

Rohtas: आपसी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी
काराकाट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए. अगली कार्रवाई जारी रखी है. घटना के संबंध में मृतक किसान के परिजन ने बताया कि हृदयानंद पांडे दल्लान में सोए थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Gopalganj में लूटेरों का कारनामा, एसबीआई एटीएम से लाखों रुपये लेकर हुए फरार
घटना को लेकर परिजन कुछ भी कह पाने में फिलहाल असमर्थ हैं. लेकिन लोगों में चर्चा है कि आपसी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजन ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घर से दलान में पहुंचने पर देखा तो वह खून से पूरी तरह से लथपथ थे. इसके बाद आनंद फाइनेंस में घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. काराकाट थाना के चौकीदार चंदेश्वर राम ने बताया कि किसान हृदयानंद पांडेय की गोली से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है. वहीं पुलिस ने हत्या एवं हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाना में जुट गई है और मामले की तफ्तीश कर रही है.