सौरव गांगुली की जगह पूर्व गेंदबाज रोजर बिन्नी ने BCCI के नये अध्यक्ष के रुप में कमान संभाल ली है. BCCI के AGM में फैसले पर औपचारिक मुहर लगी.इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरव गांगुली को ICC के अध्यक्ष पद पर भेजने को लेकर BCCI के AGM में कोई चर्चा नहीं हुई. सौरव गांगुली को अंतराष्ट्रीय क्रेिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने पीएम मोदी अपील की थी. ममता बैनर्जी ने अपनी अपील में कहा था कि सौरव गांगुली कोई ऱाजनीतिक व्यक्ति नहीं है इसलिए उनके साथ राजनीति नहीं होनी चाहिये.