Wednesday, January 14, 2026

Bihar By Poll 2022 – मोकामा से आरजेडी की नीलम देवी जीती,गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी आगे

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

 

पटना : बिहार के मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. इस बीच मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है कि आरजेडी प्रत्याशी व अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत दर्ज कर ली है.मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने 15000 वोटों से बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी को हरा दिया है. हालांकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है.

वहीं गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी 18 वें राउंड में आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता से 1705 वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी को अब तक ‌53,694 और आरजेडी को 51989 वोट मिले हैं.

गोपालगंज में 19 वें राउंड में बीजेपी की बढ़त 1705 से घटकर 59 वोट हो गई. गोपालगंज में BJP को 55397 वोट तो RJD को 55338 मत मिले हैं.

Latest news

Related news