लंदन: किंग चार्ल्स तृतीय ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है . 42 वर्षीय ऋषि सुनक पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा अपनी वापसी का ऐलान करने के बाद सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बने थे. ऋषि सुनक ब्रिटेन में अब तक से सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने .
ऋषि सुनक इगलैंड के इतिहस में पहले हिंदु प्रधानमंत्री बने हैं.
सुनक 2022 में तीसरे व्यक्ति है जो देश के प्रधानमंत्री बने हैं.इससे पहले बोरिस जॉनसन और टिज़ ट्रस ने इसी साल अपने पद से इस्तीफा दिया था.
प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद ऋषि सुनक 10 डीउनिंग स्ट्रीट पहुंचे…ANI
#WATCH | Rishi Sunak appointed new British PM by King Charles III, arrives at 10 Downing Street
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/Z6L6XvHEMz
— ANI (@ANI) October 25, 2022